Sunday, November 24, 2024

Shahrukh Khan: पेरिस में सोने के सिक्के से सम्मानित होने वाले पहले एक्टर बने शाहरुख़ खान

बॉलीवुड के मशहूर आकर शाहरुख़ खान का तो हर कोई दीवाना है। भारत में ही नहीं बल्कि विदेशो में भी जब हिंदी फिल्म जगत की बात होती है तो शाहरुख़ खान का नाम जरूर लिया जाता है। अपनी रोमांटिक फिल्मो के लिए पॉपुलर शाहरुख़ ने अब एक और रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है। वो बॉलीवुड के ऐसे पहले एक्टर बन गए है जिसे पेरिस के ग्रेविन म्यूजियम ने कस्टमाइज्ड सोने के सिक्के देकर सम्मानित किया है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

शाहरुख़ खान ने अपने करियर में एक से बढ़ कर एक फिल्में दी है। फिर चाहे वो डीडीएलजे , दिल तो पागल है, मोहब्बतें जैसी रोमांटिक फिल्म्स हो या डिअर ज़िन्दगी, चक दे इंडिया जैसी मोटिवेशनल मूवीज। शाहरुख़ को अपनी जबरदस्त एक्टिंग के लिए कई अवार्ड्स भी मिले है। शायद यही वजह है कि पेरिस के ग्रेविन म्यूजियम ने शाहरुख खान को कस्टमाइज्ड सिक्के देकर सम्मानित किया।

2018 में जारी हुआ सिक्का

इसके साथ ही सुपरस्टार म्यूजियम में अपने नाम के सोने के सिक्के रखने वाले पहले अभिनेता बन गए हैं। सिक्के से सम्मानित करने के बाद उनका ये सिक्के ग्रेविन म्यूजियम में रखा गया है। बता दें कि ग्रेविन म्यूजियम ने Shahrukh Khan के सम्मान में साल 2018 में यह सोने का सिक्का जारी किया था, जिसमें उनकी की तस्वीर छपी है और उनका नाम भी लिखा है। इसके अलावा शाहरुख खान को लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल के 77वें संस्करण में प्रतिष्ठित पार्डो अला कैरियरा से सम्मानित किया जाएगा।

शाहरुख़ खान कि आने वाली फिल्में

हालही में उन्होंने काफी लंबे समय के बाद बड़े परदे पर वापसी कर जवान, पठान, डंकी जैसी हिट फिल्में दी। अब अभिनेता 2025 में पठान 2 , Tiger vs Pathan , और बेटी सुहाना खान के साथ किंग जैसी फिल्मो के साथ फिर से बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे।

यह भी पढ़े: बाजार में अचानक होने लगी खुजली तो हो जाए सतर्क, ये हो सकता चोरों की इस गैंग का लूटमार का तरीका

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article