Joe Biden: अमेरिका की राजनीति में लगातार भूचाल मचा हुआ है। Joe Biden ने चुनाव लड़ने से साफ इनकार कर दिया है और वो राष्ट्रपति के चुनावी रेस से बाहर हो गए है। इसका ऐलान खुद बाइडन ने किया है। उनका कहना है कि उन्होंने पार्टी और अमेरिका के हित में यह फैसला लिया है। ऐसे में ये बड़ा सवाल उठता है कि वो चुनाव के इतने करीब आकर उन्होंने ऐसा फैसला क्यों किया।
Biden ने उम्मीदवारी से नहीं हटने का किया था फैसला
बता दें कि बाइडेन का यह निर्णय पिछले महीने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ प्रेसिडेंशियल डिबेट के बाद आया है, जिसके बाद से डेमोक्रेटिक पार्टी के कुछ नेता उन पर राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी से हटने का दबाव बना रहे थे फिर भी वो अड़े हुए थे। वहीं उन्होंने साफ मना कर दिया था कि वह उम्मीदवारी से पीछे नहीं हटेंगे। सूत्रों का कहना है कि उनके इस फैसले की खबर किसी को भी नहीं थी। यह डेमोक्रेट्स और ओवल ऑफिस के लिए चौंकाने वाला है।