Friday, September 20, 2024

Oil tanker: समंदर में पलटा ओमान का टैंकर, 13 भारतीय समेत 16 लोगों का चालक दल लापता

Must read

Oil tanker: ओमान में उस समय हड़कंप मच गया जब अचानक से तेल का टैंकर पलटने से 16 लोगों का चालक दल लापता हो गया। इस चालक दल में 13 भारतीय और 3 श्रीलंकाई लोग शामिल थे। इसकी जानकारी देश के समुद्री सुरक्षा केंद्र (एमएससी) ने दी है। एमएससी ने एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि कोमोरोस के झंडे वाला एक तेल का टैंकर डुकुम के पास रास मद्रका के 25 समुद्री मील दक्षिण पूर्व में पलट गया है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Oil tanker डुकुम का बंदरगाह पर हुई घटना

बता दें कि डुकुम का बंदरगाह ओमान के दक्षिण-पश्चिम तट पर स्थित है। जो खास तौर पर ओमान की प्रमुख तेल और गैस खनन परियोजनाओं के पास है। इसमें एक प्रमुख तेल और गैस रिफाइनरी भी शामिल है। जो ओमान की सबसे बड़ी आर्थिक परियोजनाओं और डुकुम के विशाल व्यापारिक क्षेत्रों में शामिल है। इस जहाज की पहचान प्रेस्टीज फाल्कन के रूप में हुई है।

तेल टैंकर जा रहा था अदन

वहीं एमएससी के तरफ से जारी जानकारी के अनुसार जहाज के चालक दल अभी भी लापता चल रहे है, जिनकी तलाश जारी है। एक वेबसाइट के अनुसार Oil tanker यमन के बंदरगाह शहर अदन की ओर जा रहा था तब ये हादसा हुआ। वहीं आंकड़ों से पता चलता है कि इस जहाज का निर्माण 2007 में किया गया है और यह 117 मीटर लंबा है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article