Saturday, November 23, 2024

Rajasthan: लोकसभा चुनावों में रहा विदेशी ताकतों का दखल, विरोधी भी शामिल : शिवराज

BJP working committee meeting in Jaipur: राजस्थान में सरकार बनने के बाद भाजपा की पहली प्रदेश कार्यसमिति की बैठक शनिवार को सीतापुरा स्थित जेईसीसी में आयोजित की गई। इस कार्यसमिति में हजारों की तादाद में पदाधिकारी पहुंचे। इस दौरान लोकसभा चुनाव परिणाम के साथ ही उपचुनावों को लेकर भी चर्चा हुई। साथ ही आने वाले समय में संगठन की ओर से किए जाने वाले कार्यों की जानकारी भी साझा की गई। कार्यसमिति में केंद्रीय नेतृत्व की ओर से केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे। उन्होंने कार्यसमिति को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनावों में विदेशी ताकतों का दखल रहा। यह सच है कि हमारे विरोधियों में विदेशी ताकतें भी शामिल हैं, जो चाहती है कि किसी भी तरह से देश में भाजपा सरकार ना रहे।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

विदेशी ताकतें नहीं चाहती मोदी सरकार: सहस्त्रबुद्धे

भाजपा के चुनाव प्रभारी और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सहस्त्रबुद्धे ने कहा कि विदेशी ताकतों के कारण इस चुनाव में हमें कम सीटें मिली हैं, क्योंकि विदेशों में बैठे कुछ लोगों के हित मोदी सरकार की नीतियों के चलते प्रभावित हो रहे थे। वह चाहते थे कि देश में पुरानी सरकार बने और यही वजह है कि इस चुनाव परिणाम में उनका असर देखने को मिला। सहस्त्रबुद्धे ने कहा कि देश में हमारी 60-65 सीटें कम आई है। उसकी हम सभी को पीड़ा है, लेकिन हम आत्मचिंतन करते हुए इसका ठीकरा दूसरे पर फोड़ने लगते हैं। हमें यह सोचना होगा कि जब हम किसी पर अंगुली उठाते हैं तो शेष चार अंगुलियां हमारी तरफ उठती है।

मोदी के कारण बढ़ा भारत का सम्मान: भजनलाल

मुख्यमंत्री भाजनलाल शर्मा ने कहा कि यह गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रूप में पार्टी का नेतृत्व एक ऐसे नेता कर रहे हैं, जिनको देश की जनता ने तीसरी बार चुना है। दुनिया भर में भारत के मान और सम्मान में बढ़ोतरी हुई है और इसके पीछे हमारे प्रधानमंत्री जी की दूरदृष्टि और अथक परिश्रम है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर से धारा-370 की समाप्ति, अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण, काशी-विश्वनाथ का जीर्णाेद्धार, उज्जैन में महाकाल लोक कॉरिडोर का निर्माण जैसे ऐतिहासिक कार्य किए।

2027 तक बिजली क्षेत्र में राजस्थान बनेगा आत्मनिर्भर

सीएम शर्मा ने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार बिजली के क्षेत्र में 90 हजार करोड़ रुपए का घाटा छोड़कर गई तथा उस सरकार ने बिजली उत्पादन के क्षेत्र में किसी काम को आगे नहीं बढ़ाया। उन्होंने कहा कि हमने प्रदेशवासियों की आवश्यकता को देखते हुए केंद्र सरकार की बिजली कंपनियों के साथ सवा 2 लाख करोड़ रुपए के एमओयू साइन किए हैं। हम सौर ऊर्जा, कुसुम योजना, पंप योजना के माध्यम से बिजली उत्पादन को बढ़ाएंगे और मैं राजस्थान की जनता को इस बात के लिए आश्वस्त करता हूं कि 2027 तक हम बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर होंगे।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article