Women protest against Kejriwal in Delhi: दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट रहा है। सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ महिलाओं ने सड़कों पर उतर कर मोर्चा खोल दिया है। महिलाओं का कहना है कि सीएम केजरीवाल ने उन लोगों से हर माह एक हजार रुपए देने को कहा था, लेकिन वो पैसे अब तक उनके खातों में नहीं आया है। प्रदर्शन के दौरान महिलाएं केजरीवाल से 1000-1000 रुपए मांगते दिखीं। उन्होंने केजरीवाल पर दिल्ली की जनता को बेवकूफ बनाने का इल्जाम भी लगाया। महिलाओं का आरोप है चुनाव से पहले उन्होंने वोट पाने के लिए यह वादा किया था।
ये झूठे हैं, धोखेबाज हैं और चोर हैं
दिल्ली में यह प्रदर्शन दिल्ली महिला मंच की ओर से किया जा रहा है। इसकी वीडियो भी सामने आई है। प्रदर्शनकारी महिलाओं में से एक बुर्काधारी महिला कहती है- “हम लोग महिला मंच से आए हैं और मैं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से यह सवाल करना चाहती हूं कि जो फॉर्म अरविंद केजरीवाल ने हमसे भरवाए थे, उसे पूरा क्यों नहीं किया जा रहा है? महिलाएं कहती सुनाई पड़ रही हैं कि केजरीवाल ने हमसे वादा किया तो हमने ईमानदारी से उन्हें वोट दिया। उन्होंने फॉर्म भरवाने के बाद भी पैसे नहीं भेजे। ये झूठे हैं, धोखेबाज हैं और चोर हैं।
मुख्यमंत्री ने सबसे झूठे वादे किए
एक अन्य महिला बताती है कि केजरीवाल ने हमसे वादा किया था कि 18 साल की आयु को पार कर चुकी प्रत्येक बहन-बेटियों को एक हजार रुपए दिए जाएंगे। ये हमेशा झूठ बोलते हैं। कि दिल्ली में 200 यूनिट बिजली मुफ्त है, कहीं बिजली मुफ्त नहीं है और कहते हैं कि बस में यात्रा फ्री है, लेकिन बस वाले महिलाओं को देखकर बस रोकते ही नहीं हैं। इस सरकार का हमसे कोई लेना-देना नहीं है। यह सरकार सिर्फ झूठे वादे करती है। किसी से भी पूछ लो। मुख्यमंत्री ने सबसे झूठे वादे किए हैं।