Rajasthan: चूरू जिले के रतनगढ़ क्षेत्र के भानुदा गांव में अचानक एक फाइटर प्लेन के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर से हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही राजलदेसर थाने से पुलिस टीम तुरंत मौके के लिए रवाना हुई. स्थानीय लोगों ने बताया कि यह विमान भारतीय वायुसेना का जगुआर था.
दोपहर करीब 12 बजकर 40 मिनट पर गांव के ऊपर से गुजरते समय प्लेन ने अपना नियंत्रण खो दिया. चश्मदीद के मुताबिक, विमान नीचे गिरते ही छोटे-छोटे टुकड़ों में टूट गया और आसपास के खेतों में आग लग गई.
मलबा चारों ओर बिखरा हुआ देखा जा सकता है. बता दें कि जगुआर ब्रिटिश-फ्रेंच सुपरसोनिक जेट अटैक एयरक्राफ्ट है। यह ग्राउंड अटैक और एंटी शिप मिशन में प्रयोग होने वाला सटीक स्ट्राइक विमान है। 36 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ने भरने में सक्षम है।
Table of Contents
Rajasthan: कालीबाई और देवनारायण योजना के तहत 89 छात्राओं को मिली स्कूटी
चित्तौड़गढ़ जिले के सबसे बड़े पीजी कॉलेज परिसर में अंत्योदय संबल पखवाड़े का समापन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना और देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना के तहत कुल 89 मेधावी छात्राओं को स्कूटी वितरित की गई।
इनमें से 65 छात्राएं कालीबाई योजना और शेष छात्राएं देवनारायण योजना के तहत लाभान्वित हुईं। समारोह के मुख्य अतिथि, चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने स्कूटी वितरण करते हुए छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छूने की प्रेरणा दी।
कीटनाशक पीने से विवाहिता की मौत, परिवार में कोहराम
अलवर जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसमें एक 26 वर्षीय विवाहिता की जहरीली दवा पीने से मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार मृतका वसीमा ने घर में रखी कीटनाशक दवाई को गलती से खांसी की दवा समझकर सेवन कर लिया। जब उसकी हालत बिगड़ी, तो परिजनों ने उसे तुरंत अलवर सामान्य चिकित्सालय पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जयपुर पुलिस कमिश्नरेट और फोर्टी के बीच एम.ओ.यू. साइन
गंभीर अपराधों के पीड़ित परिवारों को सहारा देने के उद्देश्य से जयपुर पुलिस कमिश्नरेट और उद्योग व्यापार संघ फोर्टी ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। दोनों संस्थाओं ने एक समझौता ज्ञापन (एम.ओ.यू.) साइन किया है,
जिसके तहत अपराधों के शिकार परिवारों को पुनर्वास के लिए सहायता प्रदान की जाएगी, ताकि वे अपने पैरों पर खड़े हो सकें। राजपुताना शेरेटन में आयोजित एक कार्यक्रम में जयपुर पुलिस और फोर्टी के बीच इस एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर हुए।
इस पहल के तहत, अपराध से प्रभावित परिवारों को शैक्षिक सहायता, कौशल विकास, व्यावसायिक प्रशिक्षण, और आर्थिक सुरक्षा उपायों जैसे माइक्रो-ग्रांट और रोजगार संबंधी सहायता दी जाएगी।
बिजली विभाग की लापरवाही से दो जानवरों की गई जान
भरतपुर के रुदावल क्षेत्र में बिजली विभाग की लापरवाही के कारण दो बेज़ुबान जानवरों को अपनी जान गंवानी पड़ी। गाँव के एक पुराने बिजली पोल में अचानक करंट दौड़ गया, जिसकी चपेट में आकर एक भैंस की मौके पर ही मौत हो गई,
जबकि एक गाय गंभीर रूप से झुलस गई। घायल गाय का इलाज पशु चिकित्सक द्वारा किया जा रहा है, लेकिन उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि वे इस खतरे के बारे में पहले भी कई बार बिजली विभाग को सूचित कर चुके थे।
उन्होंने बताया कि जर्जर तारों और पोलों के बारे में विभाग को कई बार शिकायत दी गई थी, लेकिन विभागीय कर्मचारियों ने न तो कोई कार्रवाई की और न ही मरम्मत का काम किया।
माउंट आबू में पत्रकार के साथ मारपीट, पत्रकारों का विरोध प्रदर्शन
सिरोही के माउंट आबू में नगरपालिका परिसर में पत्रकार के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद जिले के कई पत्रकार और सामाजिक संगठन एकजुट हो गए और विरोध स्वरूप एसडीएम कार्यालय तक रैली निकाली।
प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी की और आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान कई पत्रकार और सामाजिक संगठनों के सदस्य और पदाधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
पंचायत समिति की बैठक, पानी-बिजली मुद्दों पर चर्चा
तारानगर पंचायत समिति सभागार में प्रधान संजय कस्वां की अध्यक्षता में साधारण सभा की बैठक आयोजित हुई, जिसमें स्थानीय विधायक नरेंद्र बुड़ानिया भी उपस्थित रहे। बैठक में पानी, बिजली, सड़क, चिकित्सा और शिक्षा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गई।
जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों पर भेदभाव और मनमानी का आरोप लगाते हुए पानी, बिजली सहित विभिन्न समस्याओं से विधायक बुड़ानिया को अवगत करवाया। इस पर विधायक बुड़ानिया ने अधिकारियों को इन समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए।
केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
चित्तौड़गढ़ संयुक्त संघर्ष एवं को-ऑर्डिनेशन समिति चित्तौड़गढ़ के बैनर तले विभिन्न श्रमिक और किसान संगठनों ने केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी, किसान विरोधी और जन विरोधी नीतियों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।
इस दौरान इंटक, एटक, एचएमएस, सीटू, एक्टू, राजस्थान कर्मचारी महासंघ, राजस्थान शिक्षक संघ और विभिन्न किसान संगठनों के सैकड़ों सदस्य शामिल हुए।
प्रदर्शनकारियों ने देशभर में चल रही राष्ट्रव्यापी हड़ताल के समर्थन में चित्तौड़गढ़ में रैली निकाली और जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर एडीएम को राष्ट्रपति के नाम 29 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा।
यह भी पढ़ें: Sheikh Hasina: हसीना ने दिया था प्रदर्शनकारियों को देखते ही गोली मारने का आदेश