Tuesday, July 8, 2025

Rajasthan News: पढ़िए राजस्थान की बड़ी खबरें!

Rajasthan News: बारां जिले में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच लाठी-भाटा से संघर्ष हो गया। यह घटना केलवाड़ा थाना क्षेत्र के तहत हुई, जहाँ वन विभाग की 40 बीघा भूमि पर कब्जे को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए थे।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Rajasthan News: लाठी-भाटा जंग के दौरान दोनों पक्षों के आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें सिर और अन्य हिस्सों पर गंभीर चोटें आईं। घायल व्यक्तियों को निजी वाहनों की मदद से सीएचसी केलवाड़ा में भर्ती कराया गया, जहाँ उनका इलाज शुरू किया गया।

इस घटना की सूचना मिलने पर एएसआई बलवंत सिंह मय जाप्ता के साथ सीएचसी केलवाड़ा पहुंचे और घायल व्यक्तियों से मामले की जानकारी ली।

Rajasthan News: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने लगाया ‘एक पौधा मां के नाम’

कोटा शहर के दक्षिणी क्षेत्र स्थित मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने एक पौधा मां के नाम लगाकर पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि “पर्यावरण को बचाने के लिए पूरी दुनिया को संकल्पित होना पड़ेगा।”

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में इस अभियान को लेकर उत्साह देखा जा रहा है, और इसे जन आंदोलन बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। बिरला ने आगे कहा, “हमारी संस्कृति में हम धरती को मां मानते हैं, और पेड़ लगाकर उसका संरक्षण करना हमारा कर्तव्य होना चाहिए।”

शराब के अड्डे में बदली शिक्षा नगरी, आबकारी विभाग की लापरवाही

शिक्षा नगरी-6 के रंगतालाब स्थित सोनू वाइंस पर अवैध शराब का कारोबार खुलेआम जारी है। यह शराब की दुकान दिनभर शराबियों से भरी रहती है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि शराब ठेकेदार ने यहाँ शराब पिलाने के लिए दो हाल भी तैयार कर रखे हैं, जिनमें बैठकर शराब पीने की व्यवस्था की गई है। यहाँ कूलर, टेबल-कुर्सी और ठंडे पानी की भी सुविधा उपलब्ध है।

शराब की दुकान के पास ही स्थित सोफिया स्कूल के स्टूडेंट्स और उनके अभिभावक इस अव्यवस्था से परेशान हैं। शराबियों की हुड़दंग और शोर-शराबे के कारण छात्रों का मनोबल गिर रहा है, और अभिभावकों को चिंता है कि उनकी बच्चों की पढ़ाई पर इसका बुरा असर न पड़े। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इस दुकान में तीन शटर लगे हैं और साइन बोर्ड भी नियमों के खिलाफ है।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा आयोजित

Rajasthan News: पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित हो रहे शिविरों में टीबी रोगियों को निक्षय पोषण किट वितरित की जा रही हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ पी सामर के निर्देशन में आयोजित इन शिविरों में टीबी रोगियों को न केवल निक्षय पोषण किट प्राप्त हो रही है, बल्कि उन्हें आयुष्मान कार्ड भी प्रदान किए जा रहे हैं।

इसके अतिरिक्त, इन शिविरों में कई अन्य स्वास्थ्य सेवाएं भी प्रदान की जा रही हैं, जैसे कि आसंक्रामक रोगों की स्क्रीनिंग, आयुष्मान ई-केवाईसी कार्ड वितरण, निशुल्क दवाइयां, एएनसी जांच, और टीकाकरण जैसी सुविधाएं।

Rajasthan News: ओम बिरला ने की जनसुनवाई, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अपने शक्ति नगर स्थित कैम्प कार्यालय पर क्षेत्रीय लोगों की समस्याओं को सुना। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को मौके पर जाकर समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए।

बिरला की जनसुनवाई में सबसे अधिक शिकायतें कोटा विकास प्राधिकरण, नगर निगम और बिजली कंपनियों से संबंधित आईं। पत्रकारों से बातचीत करते हुए ओम बिरला ने कहा, “मानसून का मौसम है, हमें सभी को मिलकर अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए और पर्यावरण को सुरक्षित रखने के प्रयास करने चाहिए।”

कांग्रेस पार्षदों का नगर निगम में धरना प्रदर्शन

कोटा शहर के नगर निगम कोटा दक्षिण के कांग्रेस पार्षदों ने नगर निगम परिसर में प्रशासन की भेदभावपूर्ण नीति, विकास कार्यों में रुकावट और राजनीतिक द्वेष के विरोध में धरना दिया। धरने के बाद पार्षदों ने सीएडी सर्किल से गणेशजी के मंदिर तक दंडवत यात्रा भी की।

Rajasthan News: धरने और यात्रा का नेतृत्व कांग्रेस नेता और उप महापौर पवन मीणा ने किया। पवन मीणा ने कहा कि यह विरोध प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा, और नगर निगम प्रशासन को सदबुद्धि आए, इसके लिए भगवान गणेश से प्रार्थना की गई है। उनका कहना था कि नगर निगम प्रशासन द्वारा किए जा रहे भेदभावपूर्ण व्यवहार से क्षेत्रवासियों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

कोटा में कार में मिला अधेड़ का शव परिजनों को सौंपा

Rajasthan News: कोटा शहर के दादाबाड़ी इलाके में सीएडी सर्किल के पास देर रात एक कार में अधेड़ व्यक्ति का शव मिला। शव की पहचान आकेश यादव के रूप में हुई है, जो मृत अवस्था में कार में पड़ा हुआ था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर उसे परिजनों के हवाले कर दिया।

पुलिस को सुचना मिली की एक व्यक्ति कार में बंद है। जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो आकेश यादव मृत अवस्था में पाया गया। उसे तुरंत मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर उसे उसके परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कोटा महाविद्यालय में छात्र नेताओं ने फाड़े सरकारी फ्लेक्स

शहर के नयापुरा स्थित राजकीय महाविद्यालय में सोमवार, 1 बजे, एक विवाद छिड़ गया जब छात्र नेता रीदम शर्मा के नेतृत्व में कुछ छात्र नेताओं ने महाविद्यालय परिसर में बिना अनुमति के लगे सरकारी फ्लेक्स को फाड़ दिया।

यह फ्लेक्स राजस्थान सरकार द्वारा चलायी जा रही पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय योजना के प्रचार के लिए लगाए गए थे। छात्र नेता रीदम शर्मा ने कॉलेज प्रशासन से इन फ्लेक्स के बारे में सवाल किया तो उन्हें बताया गया कि यह फ्लेक्स बिना अनुमति के लगाए गए हैं।

Rajasthan News: शिक्षा मंत्री का अचानक निरीक्षण, सफाई व्यवस्था पर उठाए सवाल

शिक्षा और पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सभा में भाग लेने के बाद अचानक सांगोद क्षेत्र केगांव घनाहेड़ा का निरीक्षण किया। मंत्री को गांव में देख ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई।

इस दौरान, मंत्री ने गांववासियों से पूछा कि सफाई व्यवस्था कैसी हो रही है, जिस पर ग्रामीणों ने बताया कि सफाई 15 दिन में कभी एक बार ही होती है। मंत्री ने फिर पूछा, “क्या रोज़ झाड़ू नहीं निकलती? गाड़ी कचरा लेने नहीं आती?”

इस पर गांव के लोगों ने बताया कि न तो रोज़ सफाई होती है और न ही कचरा लेने वाली गाड़ी गांव में आती है। इस पर मंत्री मदन दिलावर ने संबंधित अधिकारियों, सरपंच और सफाई ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए।

सीएम को ज्ञापन देने पहुंचे किसान संघ की थानाधिकारी से कहासुनी

Rajasthan News: कोटा जिले के सांगोद में उस समय विवाद की स्थिति बन गई जब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को ज्ञापन देने पहुंचे भारतीय किसान संघ के प्रतिनिधिमंडल की सांगोद थानाधिकारी लाखन सिंह से तीखी कहासुनी हो गई। किसान संघ का आरोप है कि उन्हें पूर्व सूचना देने के बावजूद प्रशासन और पुलिस ने ज्ञापन देने से रोक दिया।

इसी बात को लेकर संघ के कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए और मौके पर पहुंचे मंत्री मदन दिलावर और हीरालाल नागर की गाड़ियों के आगे बैठकर विरोध जताया।

किसान संघ के जिलाध्यक्ष जगदीश शर्मा कलमंडा ने बताया कि तीन दिन पहले ही सांगोद एसडीएम को ज्ञापन देकर मुख्यमंत्री से मिलने की जानकारी दे दी गई थी. संभाग अध्यक्ष गिरिराज चौधरी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल सीएम से मिलने पहुंचा, लेकिन मौके पर प्रशासन ने उन्हें रोका और ज्ञापन लेने से इनकार कर दिया ।

Rajasthan News: पत्नी ने पति को पीटकर किया घायल, सिर में आई गंभीर चोट

भरतपुर जिले के रुदावल थाना क्षेत्र में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां पत्नी ने अपने पति को बुरी तरह पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल पति, प्रवीण कुमार, फिलहाल RMB जिला चिकित्सालय में इलाज करा रहे हैं।

प्रवीण ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी लगातार घर पर झगड़ा करती है और उससे 5 लाख रुपये की मांग करती है। सिर पर गंभीर चोट के निशान के साथ प्रवीण का इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और महिला के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है।


- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article