Thursday, July 3, 2025

Rajasthan: कोटा में बाढ़ जैसे हालात, मोहर्रम को लेकर कुंभलगढ़ में प्रदर्शन

Rajasthan: बारिश का पानी बौंली थाने के लिए अभिशाप सा बन गया है। एक दशक से बौंली थाना परिसर में मानसून के दौरान जलभराव समस्या बना हुई है। खराब ड्रेनेज सिस्टम के कारण थाना परिसर में मुख्य दरवाजे से कार्यालय कक्ष के अंदर तक पानी भर गया है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

जल भराव से कंप्यूटर रूम, कार्यालय, अधिकतर कमरों में पानी भर गया है। स्टाफ के साथ ही यहां आने वाले लोगों को परेशानी होती है। थाना परिसर में जलभराव होने पर इंजन और पाइप से पानी बाहर निकाला जाता है।

समस्या के स्थायी समाधान को लेकर उच्च अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है। दरअसल बौंली थाना अंग्रेजों के जमाने का थाना है। इसके मुख्य दरवाजे से कार्यालय तक ढलान होने और थाना परिसर में ड्रेनेज सिस्टम के इंतजाम न होने से पानी भरने की समस्या पैदा होती है।

Rajasthan: चित्तौड़गढ़ में मूसलाधार बारिश का दौर थमा

राज्य में मॉनसून का दौर शुरू हो गया है। चित्तौड़गढ़ में 24 घंटे की मूसलाधार बारिश के बाद बारिश का दौर थमने से लोगों ने राहत की सांस ली है। लेकिन खतरा अभी तक टला नहीं है। इस इलाके में अच्छी बारिश होने से जिले के 11 बड़े बांध ओवरफ्लो हो गए हैं और कई स्थानों पर चादर चल रही है।

जिले के सभी जलाशयों में पानी की आवक जारी है। खेती-बाड़ी के लिए यह बारिश राहत लेकर आई है, लेकिन निचले इलाकों में जलभराव से जनजीवन प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है और अगले 24 घंटे सतर्क रहने की अपील की गई है। प्रशासन ने लोगों से नदी-नालों और जलमग्न मार्गों से दूर रहने को कहा है।

मोहर्रम पर निकलेंगे पांच ताजिए

शहादत और सब्र का पर्व मुहर्रम 6 जुलाई को मनाया जाएगा। इस मौके पर पांच ताजिए अकीदत और शोक के साथ निकाले जाएंगे। ताजियों का निर्माण चरण में है। मोहल्लों के कारीगर दिन-रात ताजियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं।

ताजिए के जुलूस के दौरान सभी धर्मों के लोग इसे सम्मानपूर्वक नमन करते हैं। शहर में ताजिए बनाने की परंपरा कई पीढ़ियों से चली आ रही है। ताजिए निकालने की परंपरा सिर्फ एक धार्मिक परंपरा नहीं, बल्कि गंगा-जमुनी तहज़ीब का प्रतीक बन चुकी है।

सब्जी मंडी इलाके में गोल्ड लूट की हुई वारदात

कोटा की सब्जी मंडी इलाके में सरे बाज़ार गोल्ड लूट की बड़ी वारदात हुई। लूटे गए सोने की कीमत 90 लाख रुपए बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि ज्वेलर्स का एक कर्मचारी दूसरे ज्वेलर्स के यहां गोल्ड देने जा रहा था, इस दौरान सब्जी मंडी साइमन प्लाजा के पास यह वारदात हुई।

बाइक सवार बदमाशों ने ज्वेलर्स के कर्मचारी की ई बाइक को मारी टक्कर मारी, इसके बाद बदमाशों ने चाकू की नोक पर ई बाइक सहित 900 ग्राम गोल्ड लूट कर ले गए। पुलिस ने शहर में नाकेबंदी करवाई है और पीड़ित कर्मचारी महेंद्र सिंह से पूछताछ कर रही है।

डायरा पुलिया के निकट हुआ सड़क हादसा

कैथुन थाना क्षेत्र की डायरा पुलिया के निकट सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसा कोटा बारां फोर लेन पर डायरा पुलिया के निकट हुआ जहां ट्रोले ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। घटना में मोटरसाइकिल सवार राजकीय कर्मचारी कानूनगो बसंत कुमार की मौत हो गयी।

कैथून पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौप दिया। कैथून थाना हैड कांस्टेबल हीरालाल चौधरी ने बताया कि मृतक बसंत कुमार मीणा बारां से कोटा मोटरसाइकिल से आ रहा था। इस दौरान ट्रोले ने डायरा पुलिया के निकट टक्कर मार दी। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी।

चंबल नदी के ऊपरी इलाकों में बारिश जारी

कोटा और चंबल नदी के ऊपरी इलाकों में लगातार बारिश हो रही है। इसके बाद कोटा बैराज के 4 गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है। बैराज में पानी की आवक अधिक होने से प्रशासन सजग है और लगातार निगरानी रख रहा है।

इस इलाके में अच्छी बारिश होने से चंबल नदी पर बने सभी बांधो में पानी की आवक बनी हुई है। राणाप्रताप सागर और जवाहरसागर से कोटा बैराज में पानी आ रहा है। बैराज से चम्बल नदी में पानी की निकासी जारी है। प्रशासन ने चंबल नदी के तटीय क्षेत्रों के गांवों में मुनादी करवा दी है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।

बुधवार को जिला कलेक्टर पीयूष समारिया ने भी कोटा बैराज पर जाकर स्थिति का अवलोकन किया था। लगातार बरसात होने से से यहां सभी नदिया खतरे के निशान पर चल रही है। कोटा बैराज के फिलहाल खोले गए हैं और करीब 53 हजार क्यूसेक पानी नदी में छोड़ा जा रहा है।

पुलिस साइबर अपराध पर कसेगी लगाम

धौलपुर जिले में साइबर अपराध पर लगाम लगाने और पीड़ित लोगों की तुरंत सुनवाई के लिए पुलिस ने प्रयास शुरू कर दिए हैं। मुख्यालय के निर्देशानुसार जिले के सभी थानों में साइबर हेल्प डेस्क बनाई जा रही है।

इसके अलावा पुलिस मुख्यालय में साइबर अपराध के शिकार पीड़ित लोगों की मदद के लिए राज्य स्तरीय दो वाट्सएप हेल्पलाइन नंबर शुरू किए गए है| पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा ने बताया है कि जिले के सभी थानों पर सायबर हेल्प डेस्क शुरू की जा रही।

इसके लिए पुलिस लाइन में थानों से चयनित पुलिसकर्मियों को 20 दिन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में सायबर अपराध रोकने, सायबर पीड़ित लोगों की त्वरित मदद की बारीकी सिखाई जा रही है|

मोहर्रम जुलूस को लेकर हिंदू संगठन ने किया प्रदर्शन

दुर्ग में मोहर्रम का जुलूस निकालने की चर्चा के बीच सर्व समाज और हिन्दू समाज विरोध में उतर आया है। हिन्दू संगठन और सर्व समाज के प्रतिनिधियों ने कुंभलगढ़ में प्रदर्शन कर पुतला फूंका और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग और उनके अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

उनका कहना है कि पुरातत्व विभाग की अनुमति के बगैर कुंभलगढ़ दुर्ग में मोहर्रम के जुलूस निकालने की तैयारी के बारे में पता चला है। इससे हिन्दू संगठन विरोध में उतर आए। उनका कहना है कि कुंभलगढ़ महाराणा प्रताप की जन्म स्थली है जिन्होंने कभी मुगलों के सामने घुटने नहीं टेके।

Madhuri Sonkar
Madhuri Sonkarhttps://reportbharathindi.com/
ETV Bharat में एक साल ट्रेनिंग कंटेंट एडिटर के तौर पर काम कर चुकी हैं। डेली हंट और Raftaar News में रिपोर्टिंग, V/O का अनुभव। लाइफस्टाइल, इंटरनेशनल और बॉलीवुड न्यूज पर अच्छी पकड़।
- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article