Loksabha Elections Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट आने के बाद दुनिया भर के बड़े नेताओं ने नरेंद्र मोदी को बधाई दी है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रों, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदीमीर जेलेंस्की समेत मलेयेशिया बांग्लादेश स्पेन सिंगापुर ताइवान नार्वे मारीशस ओमान सिंगापुर दक्षिण कोरिया समेत 75 राष्ट्रों के प्रमुखों ने मोदी को बधाई दी। यह नरेंद्र मोदी की विश्व में ख्याति और दोस्ती का ही नतीजा है कि इतनी बड़ी तादाद में विदेशी राष्ट्राध्यक्षों ने भारत में एडीए और भाजपा की जीत के लिए नरेंद्र मोदी को बधाई दी है।
जानें किस नेता ने शुभकामना में क्या कहा
जो बाइडेन : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “इस ऐतिहासिक चुनाव में जीत पर नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) और लगभग 650 मिलियन मतदाताओं को बधाई। दोनों देशों के बीच अपार क्षमताओं को देखते हुए भारत और अमेरिका का दोस्ती बनी रहेगी।”
ऋषि सुनक : ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “आज मैंने नरेंद्र मोदी को उनकी चुनावी जीत पर बधाई देते हुए उनसे फोन पर बात की।” इसके बाद उन्होंने हिंदी में लिखा, “ब्रिटेन और भारत के बीच करीबी मित्रता है और साथ मिलकर यह मित्रता आगे बढ़ती रहेगी।”
व्लादिमीर पुतिन : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन बुधवार (5 जून) को प्रेस रिलीज जारी कर नरेंद्र मोदी को बधाई दी। उन्होंने कहा, “मुझे विश्वास है कि भारत और रूस के मित्रवत संबंध आगे बढ़ेंगे। हम भारत के साथ मिलकर द्विपक्षीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दे पर बातचीत कर काम करना जारी रखेंगे।”
चार्ल्स मिशेल : यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल ने कहा कि यूरोपीय संघ भारत के साथ रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करना जारी रखना चाहता है। उन्होंने कहा कि महाद्वीपों को जलवायु परिवर्तन, शांति और सुरक्षा तथा गरीबी के खिलाफ लड़ाई सहित अति गंभीर वैश्विक चुनौतियों पर सहयोग करना चाहिए।
शेख मोहम्मद बिन जायद : संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने भारत को प्रगति और विकास की दिशा में ले जाने में श्री मोदी की सफलता की कामना की।
यूं सुक येओल : कोरिया गणराज्य के राष्ट्रपति यूं सुक येओल ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि चुनाव परिणाम श्री मोदी के उत्कृष्ट नेतृत्व में भारत के अटूट विश्वास को दर्शाता है। वे कोरिया-भारत विशेष रणनीतिक साझेदारी को गहरा करने के लिए श्री मोदी के साथ मिलकर काम करने को उत्सुक हैं।
इससे पहले इटली, मॉरीशस, भूटान, नेपाल, मालदीव, श्रीलंका, कोमोरोस, लिथुआनिया, केन्या, चेक गणराज्य, सर्बिया, नाइजीरिया स्पेन, ईरान, यूक्रेन और मलेशिया सहित कई देशों के नेताओं ने प्रधानमंत्री को उनकी जीत पर बधाई दी।