N Chandrababu Naidu: लोकसभा चुनाव के नतीजे आ चुके है। चंद्रबाबू नायडू की तेलुगु देशम पार्टी (TDP) ने शानदार प्रदर्शन किया है। आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में जहां 175 विधानसभा सीटों में से 144 सीटें एनडीए ने जीती थी। वहीं लोकसभा में TDP ने 16 सीटों पर अपना कब्जा कर लिया है।
NChandrababu Naidu 16 जीते पर परचम लहराया
लोकसभा चुनाव में आंध्र प्रदेश की 25 सीटों में से 21 पर एनडीए ने जीत का परचम लहराया है और टीडीपी ने 16 सीटें जीतकर राज्य में सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर सामने आई है। वहीं जनसेना को दो, बीजेपी को तीन और वाईएसआरसीपी को 4 सीटें मिली है। इस बेहतरीन जीत के साथ टीडीपी दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। 9 जून को चंद्रबाबू नायडू आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। बता दें कि 19 नवंबर 2021 को उन्होंने रोते हुए शपथ ली थी कि जब तक विधानसभा चुनाव नहीं जीत जाते, तब तक वो विधानसभा में कदम नहीं रखेंगे।
N Chandrababu Naidu जब रो पड़े
जानकारी के अनुसार एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान चंद्रबाबू नायडू रो पड़े थे, क्योंकि वो अपनी पत्नी को लेकर की गई टिप्पणियों से काफी दुखी थे औऱ उन्होंने कहा था कि पिछले ढाई साल में सभी अपमान सहन किए, लेकिन सत्तारूढ़ पार्टी ने अपनी सारी हदें पार कर दीं। चंद्राबाबू नायडू ने कहा था कि किसी भी महिला के बारे में बुरा बोलना उसके चरित्र पर ही असर डालता है। उन्होंने साथ में यह भी कहा कि उनकी पत्नी ने कभी राजनीति में हस्तक्षेप नहीं किया, फिर भी उनकी पत्नी के ऊपर टिप्पणी की गई।
नायडू ने कहा था कि ‘विधानसभा में आज जो कुछ हुआ, वह महाभारत में पांडवों की मौजूदगी में कौरवों द्वारा द्रौपदी के साथ छेड़छाड़ जैसा था। चंद्रबाबू नायडू 1995 से 2004 तक संयुक्त आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री थे। फिर तेलंगाना के अलग राज्य बनने के साथ ही वो देश के पहले सीएम बने, 2019 में वाईएसआरसीपी के हाथों उनकी बड़ी हार हुई थी।