Friday, July 11, 2025

Rajasthan: दीया कुमारी ने योग को लेकर दिया संदेश, कई शहरों में हो रही भीषण बरसात

Rajasthan: जयपुर स्थित राजस्थान यूनिवर्सिटी में आज उस समय हड़कंप मच गया, जब दर्शन शास्त्र का एग्जाम दे रहे छात्र नेता निर्मल चौधरी और विधायक अभिमन्यु पूनिया को पुलिस ने हिरासत मे लिया।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी और संगरिया से विधायक अभिमन्यु पूनिया आज सुबह राजस्थान यूनिवर्सिटी में दर्शन शास्त्र का फोर्थ सेमेस्टर का पेपर देने पहुंचे थे। पुलिस को पहले से सूचना थी, लिहाजा सिविल ड्रेस में मौजूद टीम ने परीक्षा कक्ष से दोनों को बाहर निकालकर पुलिस वैन में बैठा लिया।

इस दौरान कुछ छात्रों ने विरोध जताया लेकिन पुलिस गाड़ी निकलने के बाद मामला शांत हो गया । पुलिस के अनुसार, निर्मल चौधरी के खिलाफ वर्ष 2022 में राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज था, जिसके आधार पर उन्हें डिटेन किया गया है।

वहीं डीसीपी ईस्ट तेजस्विनी गौतम ने स्पष्ट किया कि विधायक पूनिया को पुलिस ने नहीं पकड़ा, बल्कि वे निर्मल चौधरी के साथ जबरन गाड़ी में बैठ गए थे। गांधी नगर थाने ले जाने के बाद पूनिया को छोड़ दिया गया, जबकि निर्मल को मालवीय नगर और फिर सांगानेर सदर थाने भेजा गया।

Rajasthan: योग बने जीवनशैली, एक दिन का उत्सव नहीं- दिया कुमारी

जयपुर के ऐतिहासिक सिटी पैलेस में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने योग शिविर में भाग लिया और इसे जीवनशैली बनाने की अपील की । उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से योग आज वैश्विक आंदोलन बन चुका है।

उन्होंने योग को केवल एक दिन का आयोजन मानने के बजाय, जीवन का हिस्सा बनाने पर जोर दिया। सिटी पैलेस में आयोजित शिविर में प्राणायाम, ध्यान और विभिन्न आसनों का अभ्यास किया गया,

जिसमें बड़ी संख्या में नागरिकों, युवाओं और योग प्रशिक्षकों ने भाग लिया। योग दिवस पर प्रदेशभर में विशेष आयोजन हो रहे हैं।

राजस्थान को सड़क विकास के लिए बड़ी सौगात,

राजस्थान को केंद्र सरकार से वार्षिक एक्शन प्लान के तहत सड़क विकास के लिए ₹14,811 करोड़ की ऐतिहासिक सौगात मिली है। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा मंजूर किए गए ₹14,811 करोड़ के बजट को राजस्थान के लिए मील का पत्थर बताया।

डबल इंजन सरकार के चलते प्रदेश को लगातार बड़ी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। यह राशि प्रमुख सड़कों, ग्रामीण संपर्क मार्गों और औद्योगिक कॉरिडोर के उन्नयन में खर्च की जाएगी, जिससे विकास और रोज़गार दोनों को गति मिलेगी।

173 देशों में गूंजा योग, जैसलमेर बना केंद्र

21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर राजस्थान में राज्य स्तरीय समारोह जैसलमेर के खुहड़ी धोरों पर हुआ । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सैकड़ों लोगों के साथ योग किया।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रेगिस्तान के धोरों पर योग कर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का नेतृत्व किया। उन्होंने लोगों को योग, पर्यावरण और जल संरक्षण का संकल्प दिलाया। सीएम ने बताया कि इस बार 10 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य है।

उन्होंने जैसलमेर को परमाणु शक्ति का गौरव स्थल बताया और पाकिस्तान में बहने वाले सिंधु जल को राजस्थान लाने की योजना की जानकारी दी। वहीं, जयपुर के SMS स्टेडियम में राज्यपाल हरिभाऊ बागडे समेत कई नेता योग कार्यक्रम में शामिल हुए।

देशभर में केंद्रीय मंत्रियों ने किया योग अभ्यास

11 वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शनिवार को देशभर में केंद्रीय मंत्रियों ने अलग-अलग स्थलों पर योग कर योग के प्रति प्रतिबद्धता दिखाई । योग दिवस पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने नई दिल्ली के इंडिया गेट पर हजारों लोगों के साथ योग किया।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उधमपुर में सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी के साथ योग सत्र में भाग लिया। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने दिल्ली के नेहरू पार्क में कूटनीतिक प्रतिनिधियों के साथ योग किया।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हरियाणा के फरीदाबाद में, नितिन गडकरी ने नागपुर के यशवंत स्टेडियम में और पीयूष गोयल ने कन्हेरी गुफाओं में योग किया। वाराणसी के अस्सी घाट पर राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल और उधमपुर में जितेंद्र सिंह ने भी योग सत्र में भाग लेकर लोगों को प्रेरित किया।

भाजपा युवाओं की आवाज़ दबा रही – जताई कड़ी आपत्ति

जयपुर में परीक्षा केंद्र से कांग्रेस विधायक अभिमन्यु पूनिया और छात्र नेता निर्मल चौधरी की गिरफ्तारी पर टोंक विधायक सचिन पायलट ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। राजस्थान की राजनीति में हलचल मचाते हुए सचिन पायलट ने जयपुर में आज हुई गिरफ्तारी को अलोकतांत्रिक बताया।

उन्होंने कहा कि विधायक और यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया तथा छात्र नेता निर्मल चौधरी को परीक्षा केंद्र से जबरन हिरासत में लेना निंदनीय है। पायलट ने भाजपा पर युवाओं और छात्रों की आवाज़ को दबाने का आरोप लगाया और इसे लोकतंत्र के खिलाफ बताया।

हेलिकॉप्टर हादसे में शहीद राजवीर को श्रद्धांजलि

उत्तराखंड हेलिकॉप्टर हादसे में शहीद हुए लेफ्टिनेंट कर्नल राजवीर सिंह को उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने उनके निवास पहुंचकर श्रद्धांजलि दी ।

जयपुर निवासी लेफ्टिनेंट कर्नल (सेवानिवृत्त) राजवीर सिंह की शहादत पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने गहरा शोक जताया।

उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया और कहा कि राजवीर सिंह जैसे वीर सपूत पूरे प्रदेश और देश की शान होते हैं। उनका बलिदान युवाओं के लिए प्रेरणा है।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यह क्षति पूरे राज्य के लिए अत्यंत पीड़ादायक है और सरकार शोक की इस घड़ी में शहीद के परिवार के साथ खड़ी है।

योग दिवस पर दिल्ली में दिखी कांग्रेस की भागीदारी

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टीकाराम जूली और गोविंद सिंह डोटासरा दिल्ली दौरे पर है । नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा ने आज सुबह दिल्ली के नेहरू गार्डन में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास किया।

दोनों नेताओं ने योग को शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए आवश्यक बताया और आमजन से इसे जीवनशैली में शामिल करने की अपील की।

फलोदी दुर्ग में योग दिवस मनाया गया विशेष रूप से

फलोदी जिले में 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस प्रभारी मंत्री मदन दिलावर की मौजूदगी में फलोदी दुर्ग परिसर में हर्षोल्लास से मनाया गया । शिक्षा व पंचायती राज मंत्री तथा फलोदी प्रभारी मंत्री मदन दिलावर ने आज प्रातः फलोदी दुर्ग में जिला प्रशासन, स्कूली बच्चों और अधिकारियों के साथ योग दिवस पर योगाभ्यास किया।

सुबह 6:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव योग सत्र प्रसारण देखा गया, जिसके बाद प्रशिक्षित योग प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में योग कराया गया। इस अवसर पर मदन दिलावर ने नशा मुक्ति जागरूकता पोस्टर का विमोचन कर युवाओं को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने का संदेश भी दिया।

मेहरानगढ़ किले पर योग से जुड़ा इतिहास-संस्कार

जोधपुर के ऐतिहासिक मेहरानगढ़ दुर्ग पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग कर संस्कृति और स्वास्थ्य का संदेश दिया ।,केंद्रीय संस्कृति व पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि योग इतिहास, संस्कृति और स्वास्थ्य का संगम है।

उन्होंने मेहरानगढ़ किले पर हुए योग कार्यक्रम में भाग लेकर सभी को ‘मन स्वस्थ तो तन स्वस्थ’ का मंत्र दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन सुनकर उपस्थित लोगों ने योग को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया। इस मौके पर जिला प्रशासन, पुलिस, बीएसएफ जवानों और बड़ी संख्या में युवाओं ने भी योगाभ्यास किया।

कश्मीर में फिर लौटेगी सैलानियों की रौनक

केंद्रीय संस्कृति व पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि केंद्र और जम्मू-कश्मीर सरकार की तैयारी से घाटी में फिर लौटेगा पर्यटन का स्वर्णकाल । केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पर्यटन प्रभावित हुआ था, लेकिन अब हालात सामान्य हो रहे हैं।

भारत सरकार और जम्मू-कश्मीर प्रशासन की योजनाओं से आने वाले 15-20 दिनों में घाटी में पर्यटकों की फिर से वापसी होगी । उन्होंने कश्मीर की पुरा संपदा को पर्यटन से जोड़ने की दिशा में हो रही कार्यवाही का भी ज़िक्र किया।

साथ ही, हमले के दौरान पर्यटकों की जान बचाने वाले सज्जाद अहमद भट जैसे बहादुरों की सराहना करते हुए कहा कि उन पर पूरे देश को गर्व है।

यह भी पढ़ें: UP: देवर के प्यार में हुई पागल, मुस्कान ने दोनों बच्चों को दिया जहर

Madhuri Sonkar
Madhuri Sonkarhttps://reportbharathindi.com/
ETV Bharat में एक साल ट्रेनिंग कंटेंट एडिटर के तौर पर काम कर चुकी हैं। डेली हंट और Raftaar News में रिपोर्टिंग, V/O का अनुभव। लाइफस्टाइल, इंटरनेशनल और बॉलीवुड न्यूज पर अच्छी पकड़।
- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article