Heat Wave: उत्तर प्रदेश में गर्मी अब जानलेवा होती जा रही है। गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ने के साथ ही, लू-लपट के छठे दिन नौतपा ने 166 लोगों की जान ले ली है। यूपी का बुलंदशहर, वाराणसी, लखनऊ और अलीगढ़ काफी गर्म रहा।
मौसम विभाग के अनुसार, बुलंदशहर 1978 में गर्म हुआ था। उस दौरान पारा 48.2 डिग्री पार जा पहुंचा था। इस बार अगर गौर किया जाए तो काशी मई में इतनी गर्म कभी नहीं हुआ करती थी, जितनी इस बार रही। वहीं लखनऊ भी इस सीजन में पहली बार लू की चपेट में आया है और पारा 45 डिग्री के पार जा पहुंचा।
Heat Wave: काशी नहीं हुई कभी इतनी गर्म
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह बताते है कि वाराणसी में मौसम का आकलन 1952 से हो रहा है। तब से अब तक के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो काशी में इतना तापमान कभी भी दर्ज नहीं हुआ जितना इस बार की गर्मी ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दिन में 48 तो रात को यहां पारा 33 डिग्री से ज्यादा रहा। वहीं प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 34.2 डिग्री रहा। इससे पहले 16 जून 2019 को यहां का न्यूनतम पारा 33.9 डिग्री रिकार्ड हुआ था, जो अब तक का सर्वाधिक था।
गर्मी से 166 की मौत
Heat Wave लू की वजह से 47 लोगों की मौत हो गई है। इसी के साथ ही आस-पास के जिलों में 72 लोगों की जान चली गई है। मृतकों में सेक्टर मजिस्ट्रेट, हेड कांस्टेबल, तीन रेलकर्मी, होमगार्ड और इंजीनियर भी शामिल हैं और अंबेडकरनगर में लू लगने से चार की मौत हुई है। इसी तरह पूरे यूपी में मौत के तांड़व का सिलसिला जारी है। हालांकि मौसम विभाग की तरफ से बारिश होने की सूचना जारी की गई है। वहीं तापमान में अब हल्की गिरावट दर्ज की गई है।