अगर आप ने गौर किया हो तो पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमे लिखा है “ALL EYES ON RAFAH “। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक और खेल जगत के कई खिलाड़ियों के साथ-साथ आम जनता ने भी इसे अपनी स्टोरी पर लगा रखा है, लेकिन आखिर इस तस्वीर के पीछे का कारण क्या है।
दरअसल यह एक अभियान है जो दुनिया भर के लोगों का ध्यान गाजा शहर में चल रहे हमले की ओर खींचने के लिए चलाया गया है। इसकी शुरुआत सबसे पहले वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन यानि WHO के डायरेक्टर पिपरकॉर्न ने की थी।
इसका मतलब दुनियाभर के लोगों से ये अपील करना है कि वो फिलिस्तीन में हो रही घटनाओं से मुंह न मोड़ें। क्योंकि इस लड़ाई के चलते लगभग 14 लाख लोग गाजा से भागकर रफाह में शरण लिए हुए हैं और इजराइल यह बात जानते हुए भी वहां हमले कर रहा है। जिसमे 40 फिलिस्तीनियों की मौत और दर्जनों लोगों के घायल होने की खबरें सामने आ रही है।
बॉलीवुड कलाकारों ने की “ALL EYES ON RAFAH ” स्टोरी शेयर।
इस हमले के बाद से ही यह स्लोगन ट्रेंड में आया और कई मशहूर बॉलीवुड कलाकारों ने भी इसे अपनी स्टोरी पर डाला। उनका यह स्टोरी डालना उनके लिए गले की फ़ांस बन गया है। खासकर रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह के लिए। जब उन्होंने यह स्टोरी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डाली उसके थोड़ी देर बाद ही वो वायरल हो गयी और लोगों ने उन्हें X पर ट्रोल करना शुरू कर दिया। कुछ लोगों ने उन्हें भारत के गंभीर मुद्दों पर चुप रहने के लिए खरी-खोटी सुनाई तो कुछ ने उनका यह कहकर मज़ाक उड़ाया कि उन्हें पता भी नहीं होगा रफाह कहां है। यह मामला इतना बढ़ गया की उनको अपनी स्टोरी डिलीट करनी पड़ी।
उसके बाद यह ट्रोलिंग की गाज बॉलीवुड के सितारों पर भी जा गिरी। नुसरत बरूचा ने भी इसे शेयर किया है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग काफी नाराज दिखे। लोगों ने ट्वीटटर पर अपना गुस्सा दिखते हुए कहा कि पिछले साल यह खुद भारत सरकार की मदद से इजराइल से भारत लौटी थी जब हमास ने इजराइल पर हमला कर दिया था और आज यह फिलिस्तान का सपोर्ट कर रही है।
कुछ लोगों ने तो इसे पैसे कमाने का नया तरीका बताते हुए और पाकिस्तान, बांग्लादेश में हिन्दुओं को मारे जाने पर चुप रहने पर भी X पर जमकर पोस्ट भी शेयर किया है।
You have no eyes, no ears, no lips. You only have bank accounts. pic.twitter.com/MWU125CxNV
— Anand Ranganathan (@ARanganathan72) May 29, 2024
आएये आपको पहले एक क्रोनोलॉजी समझाते है
बंटी सजदेह, हमारी भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के साले साहब है और यह एक कंपनी, Cornerstone Sports and Entertainment Ltd. के मालिक है। अब यह वहीं कंपनी है जो 200 से ज्यादा बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का PR मैनेज करती है और अब तक जितने भी बॉलीवुड कलाकारों ने यह स्टोरी लगायी है उनमे से ज्यादातर का PR यही मैनेज करती है।
Aap Chronology Samjhiye 👇👇👇
Rohit Sharma is married to Ritika Sajdeh
Ritika Sajdeh is Cousin of Seema Sajdeh and Bunty Sajdeh
Seema Sajdeh is Ex Wife of Sohail Khan (Salman’s Brother)
Bunty Sajdeh is the owner of Cornerstone Sports and Entertainment Ltd.
Cornerstone… pic.twitter.com/AVEF5Pgm1V
— Amitabh Chaudhary (@MithilaWaala) May 29, 2024