Saturday, May 24, 2025

Gujarat: ATS ने पाक के एक और जासूस को किया गिरफ्तार, कच्छ से लीक कर रहा था जानकारी

Gujarat: गुजरात की आतंकवाद निरोधी दस्ते (ATS) ने एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है। इस बार ATS ने भारत-पाकिस्तान की कच्छ सीमा से एक जासूस को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी का नाम सहदेव सिंह गोहिल बताया जा रहा है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

खबर है कि वह भारत की खुफिया जानकारियां पाकिस्तान को भेज रहा था। इसमें बीएसएफ और इंडियन एयरफोर्स से जुड़ी संवेदनशील जानकारी भी शामिल है।

Gujarat: ISI के संपर्क में

सूत्रों के मुताबिक सहदेव सिंह गोहिल पिछले काफी समय से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के संपर्क में था। वह लगातार सीमा से जुड़े अहम सुरक्षात्मक विवरण पाकिस्तान को भेज रहा था। गिरफ्तारी के बाद उसे अहमदाबाद लाया गया है, जहां सुरक्षा एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं।

पोरबंदर इलाके से एक जासूस को गिरफ्तार

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब गुजरात की सीमा से किसी जासूस को पकड़ा गया हो। इससे पहले पोरबंदर इलाके से भी एक जासूस को गिरफ्तार किया गया था।

इन लगातार हो रही घटनाओं ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है। माना जा रहा है कि पाकिस्तान की तरफ से जासूसी नेटवर्क को दोबारा सक्रिय किया जा रहा है।

12 से ज्यादा जासूस देश

पिछले कुछ महीनों में भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा है और इस दौरान अब तक 12 से ज्यादा जासूस देश के अलग-अलग सीमावर्ती इलाकों से पकड़े जा चुके हैं।

सभी मामलों में यह साफ देखा गया है कि इन आरोपियों के सीधे संबंध पाकिस्तान की ISI से थे। इनका मकसद भारतीय सेना और सुरक्षा से जुड़ी गोपनीय जानकारी हासिल कर पाकिस्तान भेजना था।

ATS कर रही पूछताछ

ATS का कहना है कि अभी पूछताछ चल रही है और जल्द ही इस मामले से जुड़ी और जानकारी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में साझा की जाएगी। शक जताया जा रहा है कि इसके पीछे कोई बड़ी साजिश हो सकती है। इसी को ध्यान में रखते हुए सीमा पर सुरक्षा और ज्यादा कड़ी कर दी गई है और हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।

यह भी पढ़ें: Bangladeshi infiltrators: घुसपैठियों को सीधे वापस भेज रही मोदी सरकार; जानें क्या है ‘ऑपरेशन पुश-बैक’ जिससे घबराया बांग्लादेश

Madhuri Sonkar
Madhuri Sonkarhttps://reportbharathindi.com/
ETV Bharat में एक साल ट्रेनिंग कंटेंट एडिटर के तौर पर काम कर चुकी हैं। डेली हंट और Raftaar News में रिपोर्टिंग, V/O का अनुभव। लाइफस्टाइल, इंटरनेशनल और बॉलीवुड न्यूज पर अच्छी पकड़।
- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article