iPhone: भारत और पाकिस्तान के सीजफायर का जब से क्रेडिट ट्रंप के हाथ से गया है तब से उनका हाल ऐसा हो गया है जैसे खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे।
ट्रंप सीधे तौर पर भारत का नाम ले नहीं पा रहे है तो उन्होंने कहा कि अमेरिका के बाहर बनने वाले स्मार्टफोन या आईफोन हो उस पर 25% का ट्रैरिफ लगाया जाएगा।
Table of Contents
iPhone: यूरोपीय यूनियन पर 50 ट्रैरिफ
यहीं नहीं ट्रंप टैरिफ को लेकर गुल्ली-डंडा की तरह खेलते हुए नजर आ रहे है वहीं उन्होंने तुगलकी फरनमान जारी करते हुए यूरोपीय यूनियन पर 50 ट्रैरिफ लगाने का एलान किया है। पिछले दिनों ट्रंप ने एप्पल के सीईओ टीम कुक से मुलाकात करते हुए कहा कि भारत में आईफोन न बनाये।
टेक्नोलॉजी ग्रुप के प्लांट में iPhone का निर्माण होता
ट्रंप का कहना है कि टिम कुक से बातचीत के बाद एप्पल अमेरिका में अपना उत्पादन बढ़ा सकता है, लेकिन उनके मुलाकात का कोई फायदा होता हुआ नजर नहीं आ रहा है। बता दें कि भारत इस समय iPhone बनाने का एक प्रमुख केंद्र बन गया है।
तमिलनाडु में फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी ग्रुप के प्लांट में iPhone का निर्माण होता है। इसमें टाटा समूह की इलेक्ट्रॉनिक्स यूनिट भी बड़ी भूमिका निभा रही है।
एप्पल ने भारत सरकार को भरोसा दिया
टाटा और फॉक्सकॉन दोनों भारत में नए प्लांट खोल रहे हैं ताकि उत्पादन बढ़ाया जा सके। सूत्रों के अनुसार, एप्पल ने भारत सरकार को भरोसा दिया है कि भारत में उसकी निवेश योजना पहले जैसी ही रहेगी और इसमें कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।
एप्पल का शेयर गिरा
ट्रंप के बयान से एप्पल का शेयर 3.8% की गिरावट के साथ 193.6 डॉलर पर खुला, जो गुरुवार को 201.4 डॉलर पर था। कारोबार के दौरान शेयर थोड़ी रिकवरी करते हुए 2.7% की गिरावट के साथ 196 डॉलर पर ट्रेड कर रहा था।
यह भी पढ़ें: Today Highlights: आज की 25 बड़ी खबरें, 24 मई 2025