Today Highlights:
- भारत रत्न सचिन तेंदुलकर कर रहे सट्टेबाजी एप का प्रचार, 30 करोड़ युवा फंसे, 1000 ने की आत्महत्या।
2. राजस्थान: SDM पर पिस्तौल तानने के मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के 23वें दिन भाजपा विधायक कंवरलाल की विधायकी रद्द।
3. ट्रंप का अल्टीमेटम, कहा भारत में आईफोन बनाए तो लगेगा 25% टैरिफ।
4. विदेशी छात्रों को प्रवेश न देने के ट्रंप के फैसले पर अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट की रोक, हार्वर्ड ने कहा विदेशी छात्रों का स्वागत।
5. श्रीरामजन्मभूमि में 5 जून को गंगा दशहरा पर होगी श्री राम दरबार समेत 14 विग्रहों की प्राण प्रतिष्ठा।
6. सिक्किम में डूबते हुए जवान को बचाने में लेफ्टनेंट शशांक तिवारी ने दी जान।
7. जयपुर: गर्भवती महिला को चढ़ाया B+ की जगह A+ खून, गंभीर हालत में हुई मौत।
8. 24 कैरेट सोना 10 ग्राम 98500 पर, शुद्ध चाँदी 1 किलो 100600 पर।
9. झारखंड के लातेहार में मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर, एक गिरफ्तार
10. राहुल गांधी पुंछ के लिए रवाना, सीमा पार पाकिस्तान की गोलीबारी से प्रभावित परिवारों से करेंगे मुलाकात
11. केरल, महाराष्ट्र, गोवा और गुजरात के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी
12. दिल्ली: बवाना की फैक्ट्री में आग और विस्फोट से इमारत गिरी, 17 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं
13. साउथ दिल्ली और NCR के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना
14. BCCI आज करेगी भारत के नए टेस्ट कप्तान और इंग्लैंड दौरे के लिए टेस्ट टीम का ऐलान
15. बैजयंत पांडा के नेतृत्व वाला ऑल पार्टी डेलिगेशन बहरीन रवाना
16. कांग्रेस आज से 31 मई तक देश भर में करेगी जय हिंद सभा, सशस्त्र बलों की वीरता को करेगी सलाम
17. आज पुंछ दौरे पर जाएंगे राहुल गांधी, PAK हमलों के पीड़ितों से करेंगे मुलाकात
18. म्यांमार में आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर 4.0 मापी गई तीव्रता
19. एप्पल ही नहीं, विदेश में बनने वाले सभी स्मार्ट फोन पर भी लगाया जाएगा टैरिफ: डोनाल्ड ट्रंप
20. PM मोदी आज नीति आयोग गवर्निंग काउंसिल की बैठक की करेंगे अध्यक्षता
21. ऑपरेशन सिंदूर पर शशि थरूर के नेतृत्व वाला डेलीगेशन अमेरिका रवाना
22. निर्दोष नागरिकों की हत्या, धार्मिक स्थलों को निशाना बनाने के बाद उपदेश देना पाखंड
23. मोहम्मद यूनुस के इस्तीफे की खबर पर भड़कीं तसलीमा नसरीन
24. रेप का केस दर्ज होने के बाद से एजाज खान फरार, तलाश में जुटी पुलिस
25. 173 पर गिरे थे 3 विकेट, फिर ढह गई RCB की पूरी टीम
यह भी पढ़ें: Turkey: एर्दोगन की बयानबाज़ी पड़ी भारी, खुद माना भारत से पंगा तुर्किए को पड़ा महंगा