Balochistan: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर होने के बाद पाक ने थोड़ी राहत की सास ली थी, लेकिन बलूचिस्तान ने पाकिस्तान पर हमले करना बंद किया। बलूच आर्मी ने पाकिस्तान पर 24 घंटे के अंदर 60 से ज्यादा ठिकानों को निशाना बनाया है। वहीं पाक आर्मी और खुफिया एजेंसी आईएसआई पर 80 से ज्यादा हमले किये है।
Table of Contents
Balochistan: दक्षिण एशिया में बदलाव
बीएलए ने जिन ठिकानों पर हमला किया, उनमें पाक सेना की चौकियां और ISI के अड्डे शामिल थे। बीएलए ने कहा कि अब कोई भी दक्षिण एशिया में बदलाव आने से नहीं रोक सकता। बलूच ने पाकिस्तान की सेना और सरकार को खून खराबे के लिए जिम्मेदार ठहराया और कहा कि अब सीधी लड़ाई की तैयारी हो रही है और कहा कि अब सीधी लड़ाई की तैयारी हो रही है। यह हमले सिर्फ नुकसान के लिए नहीं, बल्कि सेना की ताकत और तैयारी को समझने के लिए भी किए गए हैं।
IED लगाकार सेना की गाड़ियों को उड़ाया
बलूच आर्मी ने भारत और पाकिस्तान के युद्ध के दौरान IED लगाकार सेना की गाड़ियों को उड़ा दिया था, जिसमें पाक के सेना के कई जवानों की मौत हो गई थी। वहीं पिछले दिनों बलूच आर्मी ने पाक की सेना को सड़कों से खदेड़ दिया था।
पाकिस्तान आतंकी देश
भारत-पाकिस्तान में सीजफायर के ऐलान के बाद बलूच लिबरेशन आर्मी ने भारत से राजनीतिक, कूटनीतिक और सैन्य मदद मांगी है और कहा कि भारत सरकार मदद कर दे तो चुटकी में पाकिस्तान को खत्म कर देंगे। वहीं BLA का कहना है कि पाकिस्तान आतंकी देश है और अगर उसे अब नहीं रोका गया, तो एक दिन पूरी दुनिया खतरे में पड़ जाएगी।
बलूच प्राकृतिक संसाधनों से लैस
बता दें कि प्राकृतिक संसाधनों से लैस है जिसमें, तांबा, सोना गैस और खनिजों के भंडार शामिल है। इसी पर कब्जा पाने के लिए पाकिस्तान कई सालों से बलूचिस्तान का शोषण कर रही है। बलूच आर्मी का कहना है कि हम अपनी जमीन, अपनी पहचान व अपने सम्मान के लिए लड़ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Today top 25 news: आज की 25 बड़ी खबरें, 13 मई 2025