Saturday, May 10, 2025

India-Pakistan: पाकिस्तान के 4 एयरबेस पर हमला, भारत के 32 एयरपोर्ट 14 मई तक के लिए बंद; जानें ताजा हालात

India-Pakistan face to face: भारत ने शुक्रवार रात श्रीनगर हवाई अड्डे सहित देश के उत्तर और पश्चिम में 26 स्थानों पर पाकिस्तान की ओर से किए गए ताजा ड्रोन हमलों को नाकाम कर दिया। सूत्रों ने बताया कि शनिवार तड़के भारतीय हवाई हमलों में पाकिस्तान के कम से कम 4 एयरबेसों को निशाना बनाया गया। दोनों देशों के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

उधर, नागरिक विमानन नियामक के अनुसार 9 और 10 मई की रात को श्रीनगर और अमृतसर समेत देश के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों के 32 हवाई अड्डों को 15 मई तक नागरिक उड़ान परिचालन के लिए अस्थायी तौर पर बंद कर दिया गया है।

32 हवाई अड्डों पर उड़ानों पर 15 मई तक रोक

देश के उत्तरी एवं पश्चिमी हिस्सों में श्रीनगर एवं अमृतसर सहित 32 हवाई अड्डों पर नागरिक उड़ानों पर 15 मई तक रोक लगा दी गयी है। विमानन नियामक डीजीसीए ने यह जानकारी दी है। बता दें कि, भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव का सीधा असर हवाई यातायात पर पड़ रहा है।

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की ओर से लगातार हो रहे हवाई हमलों के कारण सीमावर्ती इलाकों समेत कई अन्य हवाई अड्डों से उड़ानें रद्द कर दी गईं।

भारत के इन एयरपोर्ट लगाई गई अस्थायी रोक

भारत में अस्थायी तौर पर बंद किए गए हवाई अड्डों में आदमपुर, अम्बाला, अमृतसर, अवंतीपुर, बठिंडा, भुज, बीकानेर, चंडीगढ़, हलवारा, हिंडन, जैसलमेर, जम्मू, जामनगर, जोधपुर, कांडला, कांगड़ा (गग्गल), केशोद, किशनगढ़, कुल्लू मनाली (भुंतर), लेह, लुधियाना, मुंद्रा, नलिया, पठानकोट, पटियाला, पोरबंदर, राजकोट (हीरासर), सरसावा, शिमला, श्रीनगर, थोईस, उत्तरलाई शामिल है।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article