Tuesday, May 6, 2025

Amarnath Yatra 2025: बाब बर्फानी की पहली तस्वीर आईं सामने, दर्शन पाकर भाव-विभोर हुए भक्त

Amarnath Yatra 2025: बर्फ की चादर में लिपटी अमरनाथ की पवित्र गुफा से बाबा बर्फानी की पहली तस्वीर सामने आ गई है। बाबा की पहली झलक पाते ही भक्तों में आस्था की लहर दौड़ गई है। इस बार बाबा अमरनाथ का अलौकिक दृश्य दिखाई दे रहा है, जिसमें बर्फ से बने स्वयंभू शिवलिंग की भव्यता देखते ही बन रही है। करीब 7 फीट ऊंचे इस शिवलिंग ने एक बार फिर भक्तों की श्रद्धा को और मजबूत कर दिया है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Amarnath Yatra 2025: बालटाल और पहलगाम से हटाई जा रही बर्फ

बता दें कि अमरनाथ यात्रा की शुरुआत इस बार 3 जुलाई से होगा, जो 9 अगस्त तक चलेगी। कुल 38 दिनों की यह कठिन यात्रा हिमालय की ऊंचाइयों और कठिन रास्तों से होते हुए बाबा बर्फानी के दरबार तक पहुंचती है, जहां हर साल लाखों लोग अपने कष्टों को पीछे छोड़कर श्रद्धा से लबरेज होकर पहुंचते हैं।

अभी तक 3.5 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं रजिस्ट्रेशन करवा चुके है, जो पिछले साल से 20 प्रतिशत ज्यादा है। इसी के साथ ही बालटाल और पहलगाम दोनों मार्गों पर बर्फ हटाने का कार्य तेजी से चल रहा है।

पहलगाम के रास्तों से होकर गुजरती है यात्रा

सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं, ताकि हर श्रद्धालु की यात्रा सुरक्षित और सुविधाजनक हो सके। इसके लिए RFID कार्ड यानि रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन, E-KYC जैसी तकनीकों से यात्रा को अधिक व्यवस्थित किया जा रहा है और जगह-जगह मेडिकल कैंप बनाए गए है।

पहलगाम हमले के बाद देश में कहीं न कहीं डर का माहौल है। इसी को देखते हुए अमरनाथ यात्रा को लेकर सुरक्षा काफी चाक चौंबद कर दी गई है, क्योंकि अमरनाथ यात्रा पहलगाम के रास्तों से होकर गुजरती है।

यह भी पढ़ें: UN कंगाली के कगार पर, ट्रंप ने 19 हजार करोड़ की राशि रोकी

Madhuri Sonkar
Madhuri Sonkarhttps://reportbharathindi.com/
ETV Bharat में एक साल ट्रेनिंग कंटेंट एडिटर के तौर पर काम कर चुकी हैं। डेली हंट और Raftaar News में रिपोर्टिंग, V/O का अनुभव। लाइफस्टाइल, इंटरनेशनल और बॉलीवुड न्यूज पर अच्छी पकड़।
- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article