Pahalgam: पहलगाम में हुए हमले ने पूरे देश को झकझोर के रख दिया है। इस हमले के बाद से सरकार एक्शन मोड में है। इसको लेकर सरकार ने पाकिस्तान पर कार्रवाई करते हुए 48 घंटे के अंदर सभी पाकिस्तानियों को भारत छोड़ने का आदेश जारी किया था, इसके बाद जो हुआ वो किसी से छुपा नहीं है।
Table of Contents
Pahalgam: भारत की नहीं छोड़ी नागरिकता
दरअसल सरकार के इस फैसले के बाद ये पता चला कि कई पाकिस्तानी सालों से भारत में रह रहे है। यही नहीं जो भारत की खातूनें है उन्होंने निकाह पाकिस्तान में किया और 4 से 6 बच्चे होने के बाद सभी को लेकर भारत आ गई। आलम ये है कि पाकिस्तान में शादी के 20 साल बीत जाने के बाद भी भारत की नागरिकता नहीं छोड़ी और यहां की सरकार से वो सारी सुविधा लेती रही जो इंडिया के लोगों को मिलती है। ये तो चलिए एक, दो मामले आपको बता रहे है, लेकिन ऐसे लोगों की संख्या लाखों में है।
पाकिस्तानी के पास इंडिया के सभी डॉक्यूमेंट
वहीं पाकिस्तान से एक युवक पढ़ाई के लिए स्टूडेंट वीजा लेकर भारत आता है और वो 17 सालों से यही पर है, लेकिन उस पाकिस्तानी के पास इंडिया के सारे डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड सब है और सबसे हैरानी की बात ये है कि उनके सारे डॉक्यूमेंट आसानी से बन गए और बनाने वाले ने वैरिफाई तक करना जरूरी नहीं समझा की इनकी सिटीजनशिप देख ली जाये।
पाक नागरिक कर रहा पुलिस में नौकरी
वहीं दूसरी तरफ वो CRPF जिस पर देश की सुरक्षा की जिम्मेदारी है उसका जवान पाक से खातून ले आया। वहीं 1965 में जम्मू कश्मीर में एक परिवार अवैध तरीके से बस गया। इतना ही नहीं उस परिवार का एक सदस्य 26 साल से पुलिस में है। वहीं 2007 में इंडिया पाकिस्तान का मैच देखने आए 32 लोग कभी पाकिस्तान वापस नहीं गए और 18 सालों से इंटेलिजेंस को इसकी भनक तक नहीं है। ये वहीं लोग है जो रहते भारत में, खाते भारत में है लेकिन गाते पाकिस्तान का है। वहीं दूसरी तरफ सरकार इतने सालों से कर क्या रही थी। जहा अमेरिका, रूस और UAE जैसे देश वीजा खत्म होने पर उन्हें खदेड़ना शुरू कर देते है तो भारत सरकार हाथ पर हाथ रखे क्यों बैठी है।
यह भी पढ़ें: Pahalgam: पाक की गीदड़ भभकी पर फारूक अब्दुल्ला ने दिया करारा जवाब