Pahalgam: 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में जो हुआ, उसने पूरे देश को हिला कर रख दिया। आतंकियों ने एक दर्दनाक और कायराना हमला किया, जिसमें 26 लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मरने वालों में 24 भारतीय और 2 विदेशी नागरिक थे। आतंकियों ने पहले लोगों से उनका धर्म पूछा और फिर हिंदू होने पर उन्हें गोली मार दी। यह हमला न सिर्फ इंसानियत के खिलाफ था, बल्कि एक बार फिर भारत को झकझोरने की कोशिश थी।
Table of Contents
Pahalgam: मोदी को पूरा समर्थन
इस घटना के बाद पूरे देश में गुस्सा फूट पड़ा है। हर तरफ यही मांग उठ रही है कि अब सरकार को सख्त कदम उठाने चाहिए। इसी बीच जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला का बयान आया है। उन्होंने कहा, “हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पूरा समर्थन दिया है। अब जो करना है, वही करें। हमसे अब कोई सवाल नहीं होना चाहिए।” फारूक अब्दुल्ला ने यह भी कहा कि पाकिस्तान अगर दुश्मनी पालना चाहता है तो भारत भी तैयार है।
भारत कभी पहले हमला नहीं करेगा
पाकिस्तान ने इस बीच एक और उकसाने वाला बयान दिया और परमाणु हमले की धमकी दी। इस पर फारूक अब्दुल्ला ने कड़ा जवाब देते हुए कहा, “परमाणु ताकत तो हमारे पास भी है और उनसे पहले से है। मुझे अटल बिहारी वाजपेयी के समय की बात याद है, जब हम पोखरन गए थे। उन्होंने कहा था कि भारत कभी पहले हमला नहीं करेगा, लेकिन अगर मजबूर किया गया, तो जवाब जरूर देगा।”
भारत ने कभी पहले हमला नहीं किया
फारूक ने कहा कि भारत ने कभी किसी देश पर पहले हमला नहीं किया। हमेशा दूसरों ने शुरुआत की, और हमने मजबूरी में जवाब दिया। उन्होंने साफ कहा कि अगर पाकिस्तान ने परमाणु ताकत का इस्तेमाल करने की सोच भी रखी, तो भारत भी पीछे नहीं हटेगा। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान को अब समझना होगा कि दुनिया उसके साथ नहीं है। जब तक उसे यह अहसास नहीं होगा, तब तक वह सुधरेगा नहीं। इस वक्त भारत के लोग एकजुट हैं और सभी की यही भावना है कि इस हमले का जवाब दिया जाए। सरकार पर अब दबाव है कि वह सिर्फ निंदा न करे, बल्कि ठोस कार्रवाई करे, ताकि आगे कोई ऐसी हिमाकत न कर सके।
यह भी पढ़ें: Vaibhav Suryavanshi: 14 की उम्र, शतक का शौर्य, वैभव की IPL में ऐतिहासिक दस्तक”