Terror attack in Pahalgam: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बैसारन घाटी में मंगलवार (22 अप्रैल, 2025) को हुए आतंकी हमले के मास्टरमाइंड की पहचान कर ली गई है। जाँच एजेंसियों ने पाकिस्तान के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैय्यबा (LeT) के सीनियर कमांडर सैफुल्लाह खालिद को हमले के पीछे का साजिशकर्ता बताया है। खालिद हमले में 27-28 लोगों की मौतों का जिम्मेदार है। मारे गए लोगों में अधिकांश हिंदू हैं। इस हमले ने पूरे विश्व में एक बार फिर बढ़ते मुस्लिम आतंक पर बहस छेड़ दी है।
सैफुल्लाह खालिद ने रची हमले की पूरा साजिश
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सैफुल्लाह खालिद ने पाकिस्तान के गुजरानवाला शहर से इस आतंकी हमले की साजिश रची थी। इसके अलावा POK के दो अन्य आतंकवादियों ने भी हमले की योजना में भूमिका निभाई है। पहलगाम आतंकी हमले की पूरी जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैय्यबा के हिट स्कवॉड द रजिस्टेंस फ्रंट ने ली है। खालिद ने पहले भी कश्मीर नीति को लेकर पाकिस्तान की रणनीति में बदलाव पर निराशा जताई थी। खासकर 2019 में भारत द्वारा अनुच्छेद 370 को रद्द करने के बाद उसने कश्मीर में लश्कर-ए-तैय्यबा के अभियानों को कम करने के पाकिस्तानी सरकार के फैसले की भी आलोचना की थी।
NIA ने जारी किए तीन आतंकियों के स्केच
राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (NIA) ने प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ के बाद तीन स्केच जारी किए हैं। इन इस्लामी आतंकियों की पहचान आसिफ फुजी, सुलेमान शाह और अबू तल्हा के रूप में हुई है। ये सभी मंगलवार (22 अप्रैल, 2025) को हुए आतंकी हमले में 28 लोगों की मौत के जिम्मेदार हैं, जिनमें अधिकांश हिंदू थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हमला करने वालों में 7 लोग शामिल थे। इनमें से 3 की पहचान कर ली गई है। 4 आतंकियों ने हमला किया और आदिल गुरी और आसिफ शेख समेत तीन आतंकी ने हमले के दौरान इनकी सहायता की।
एक आतंकी की तस्वीर सोशल मीडिया पर हो रही वायरल
आतंकी हमले से जुड़े एक आतंकी की तस्वीर भी सामने आई है। जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। ये तस्वीर हमले के वक्त कैमरे में कैद की गई थी। इसमें एक आतंकी स्लेटी कुर्ता-पजामा पहने हाथ में AK-47 लिए हुए है। कथित तौर पर तस्वीर को पहलगाम में हुए आतंकी हमले से संबंधित बताया जा रहा है। NIA पहलगाम आतंकी हमले की ज़मीनी स्तर पर जाँच कर रही है। बुधवार (23 अप्रैल, 2025) को जाँच एजेंसी घटना स्थल पर पहुँची।