Tuesday, April 22, 2025

Pakistan में हर 10वां आदमी भिखारी, मंत्री ने किया बड़ा खुलासा

Pakistan: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ ने कहा है कि देश में लगभग 2.2 करोड़ लोग भीख मांगते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इनकी संख्या लगातार बढ़ रही है और यह अब केवल घरेलू समस्या नहीं रह गई है। उन्होंने चिंता जताई कि पाकिस्तानी भिखारी अब विदेशों में भी दिखाई देने लगे हैं, जिससे देश की अंतरराष्ट्रीय छवि को नुकसान हो रहा है। पाकिस्तान की कुल आबादी करीब 24 करोड़ है, इस हिसाब से लगभग हर दसवां व्यक्ति भीख मांग रहा है। इस स्थिति को देखते हुए ऐसा प्रतीत होता है कि भीख मांगना अब एक राष्ट्रीय पेशा बनता जा रहा है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Pakistan: पाकिस्तानी भिखारी अब विदेशों में

ख्वाजा आसिफ ने बताया कि ये भिखारी साल भर में करीब 42 अरब रुपये की कमाई करते हैं। सियालकोट में रेडीमेड गारमेंट्स एसोसिएशन के सदस्यों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने दो बार सियालकोट से भिखारियों को हटाया, लेकिन वे फिर बड़ी संख्या में लौट आए। उन्होंने यह भी कहा कि यह समस्या केवल आर्थिक नहीं, बल्कि सामाजिक और वैश्विक स्तर पर पाकिस्तान की साख को प्रभावित करने वाली बन चुकी है।

साल भर में 42 अरब की कमाई

कंगाल पाकिस्तान के लोगों को गुमराह करने के लिए यहां के हुक्मरान कट्टरपंथ को बढ़ावा देते हैं। इसके चलते, यहां गिने-चुने हिंदू मंत्री भी सुरक्षित नहीं हैं। शनिवार को पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के सांसद और धार्मिक मामलों के राज्य मंत्री खील दास कोहिस्तानी के काफिले पर टमाटर और आलू फेंके और संघीय सरकार के खिलाफ नारे लगाए।

हुक्मरान कट्टरपंथ को देते हैं बढ़ावा

पाकिस्तान के नागरिक ही नहीं, देश के रूप में पाकिस्तान भी दुनिया भर में सबसे ज्यादा कर्ज मांगने वाले देश के रूप में कुख्यात है। आइएमएफ से सबसे अधिक 20 बार कर्ज लेने वाले दो देश हैं- पाकिस्तान और अर्जेंटीना। पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ भी कई मौकों पर रोना रो चुका हैं कि उन्हें मेजबान देश कर्ज मांगने वाला मानते हैं।

उद्योगपतियों को नहीं मिल रहा वीजा

आसिफ ने कहा, अकेले सऊदी अरब में 6,000 लोग भीख मांग रहे हैं। जबकि पिछले तीन साल में सऊदी अरब 4700 पाकिस्तानियों को भीख मांगते हुए पकड़कर डिपोर्ट कर चुका है। शहबाज के मंत्री ने कहा, पाकिस्तानियों की इस भिक्षावृत्ति की बढ़ती समस्या के चलते देश के उद्योगपतियों को विदेशी वीजा हासिल करने में समस्याएं आती हैं।

यह भी पढ़ें: News Highlights: आज की 25 बड़ी खबरें, 21 अप्रैल 2025

Madhuri Sonkar
Madhuri Sonkarhttps://reportbharathindi.com/
ETV Bharat में एक साल ट्रेनिंग कंटेंट एडिटर के तौर पर काम कर चुकी हैं। डेली हंट और Raftaar News में रिपोर्टिंग, V/O का अनुभव। लाइफस्टाइल, इंटरनेशनल और बॉलीवुड न्यूज पर अच्छी पकड़।
- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article