BLEND FEATURE: वैसे तो इंस्टाग्राम आये दिन अपने यूज़र्स के लिए नए नए अपडेट लता रहता है। कभी यह फीचर लोगों के काम आते है तो कभी उनको परेशान कर देते है। पर हालही में इंस्टाग्राम में एक नया ब्लेंड नाम का फीचर आया है। इस फीचर को एक्टिव करने से आपका इंस्टाग्राम चलाने का एक्सपीरियंस बदल जाएगा।
ये फीचर खासतौर पर उन यूजर्स के लिए बनाया गया है जो अपने दोस्तों के साथ Reels देखने और शेयर करने का मजा उठाते हैं। ब्लेंड फीचर से इंस्टाग्राम का इस्तेमाल अब और भी पर्सनल और मजेदार हो जाएगा।
Table of Contents
BLEND FEATURE: क्या है यह फीचर ?
Blend एक ऐसा फीचर है जिसमें आप अपने दोस्त के साथ रील का मज़ा ले सकते है। किसी के साथ भी Blend में जुड़ने से, इंस्टाग्राम आपकी और उसकी पसंद के हिसाब से Reels सजेस्ट करता है। यानि की दोनों के इंटरेस्ट को मिलकर कंटेंट एक फीड में दिखाया जाएगा। जैसे मन लीजिये आपके दोस्त को कॉमेडी वीडियो पसंद है और वहीँ आपके दोस्त को खाना बनाने का कंटेंट अचे लगता है, तो Blend फीड में आपको ऐसे रील्स दिखेंगे जो इन दोनों के बीच का कॉम्बिनेशन हो।
https://www.instagram.com/reel/DIohAMIoAZi
कैसे काम करता है Blend ?
BLEND FEATURE: इसके लिए आपको अपनी चैट पर जाकर ब्लेंड को एक्सेस करना होगा। फिर आपको अपने दोस्त को Blend इनवाइट भेजना होगा। इसके बाद जब वो इनवाइट एक्सेप्ट कर लेगा है तो दोनों के लिए एक स्पेशल रील्स फीड बन जाती है। जिसमे दोनों की पसंद के हिसाब से वीडियो दिखते हैं।

यूजर्स को क्या फायदा होगा?
BLEND FEATURE: इस नए फीचर से लोगों को दोस्तों के साथ Reels शेयर करने और देखने का नया एक्सपीरियंस मिलेगा। वहीँ आपको अपने दोस्तों की पसंद के वीडियोस देखने का मौका मिलेगा। Blend फीचर से इंस्टाग्राम का एक्सपीरियंस और ज्यादा खास और पर्सनल हो जाएगा. जब आप दोनों को एक जैसे या अजीब रील्स दिखें, तो चैट में बातचीत और हंसी-मजाक का मौका बढ़ेगा।