Waqf: वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि यह कानून मुस्लिम समाज के लिए एक ऐतिहासिक अवसर लेकर आया है। उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाया कि वह मुस्लिम समुदाय के बीच इस कानून को लेकर जानबूझकर भ्रम फैला रहा है।
Table of Contents
Waqf: विपक्ष खुद नहीं समझ पा रहा कानून
डॉ. अग्रवाल ने कहा कि इस विधेयक पर संसद के दोनों सदनों में विस्तृत चर्चा हुई, हर पक्ष को बोलने का मौका मिला और घंटों बहस के बाद इसे पारित किया गया। अब यह एक लागू कानून बन चुका है और भाजपा इसकी सच्चाई को लेकर देशभर में जागरूकता अभियान चलाएगी।
उन्होंने कहा, “विपक्ष इसे मुसलमान विरोधी कानून बताकर गुमराह कर रहा है, लेकिन वे खुद यह नहीं बता पा रहे कि आखिर इसमें मुसलमानों के खिलाफ क्या है। असल में मोदी सरकार वक्फ की जमीनों पर से अवैध कब्जे हटवाकर उन्हें सही उद्देश्य के लिए उपयोग में लाना चाहती है।”
जनकल्याण के लिए उपयोगी होंगी वक्फ संपत्तियां
डॉ. अग्रवाल ने बताया कि देशभर में वक्फ की लाखों एकड़ जमीनें हैं, जिनमें से बड़ी संख्या में जमीनों पर अवैध कब्जा है। मोदी सरकार का उद्देश्य इन जमीनों को कब्जा मुक्त कराकर वहां अस्पताल, स्कूल और अन्य जनसेवा संस्थाएं बनाना है, जिससे मुस्लिम समाज को सीधा लाभ मिलेगा।
मुस्लिम समाज को मिलेगा उनका अधिकार
भाजपा नेता ने कहा कि यह कानून मुस्लिम समुदाय को उनके वास्तविक अधिकार दिलाएगा। उन्होंने कहा, “अब तक जो वक्फ की जमीनें या तो खाली थीं या कब्जे में, उन पर जनहित के कार्य होंगे। यह कानून मुस्लिम समाज के जीवन में नई रोशनी लेकर आएगा।” उन्होंने कहा कि भाजपा पूरे देश में मुस्लिम समाज को जागरूक करेगी और बताएगी कि यह कानून उनके खिलाफ नहीं, बल्कि उनके हित में है।
यह भी पढ़ें: US: ट्रंप ने वीजा नियमों में किया बदलाव, गाजा का दौरा करने वालों के लिए नया कानून