Mumbai attack: 26/11 मुंबई आतंकी हमले के मास्टमाइंड तहव्वुर राणा को जल्द ही भारत लाया जा सकता है। इस संबंध में भारत को एक बड़ी सफलता मिलने की उम्मीद है। भारत की कई एजेंसियों की टीमें इस समय अमेरिका में मौजूद हैं और राणा के आत्मसमर्पण की प्रक्रिया को अंतिम रूप देने में जुटी हैं। तहव्वुर राणा पर 2008 में हुए मुंबई आतंकी हमले में शामिल होने का गंभीर आरोप है, जिसमें 166 लोगों की जान गई थी। भारत लंबे समय से उसके प्रत्यर्पण की मांग कर रहा था।
Table of Contents
Mumbai attack: तहव्वुर हुसैन राणा ISI और लश्कर-ए-तैयबा का सदस्य
तहव्वुर हुसैन राणा आईएसआई और लश्कर-ए-तैयबा का सदस्य है। उसे पाकिस्तानी-अमेरिकी आतंकी डेविड कोलमैन हेडली का करीबी साथी माना जाता है। मुंबई हमलों से पहले तहव्वुर और हेडली के बीच कई बार मुलाकात हुई थी। डेविड हेडली ने अमेरिकी जांच एजेंसियों को दिए अपने बयान में तहव्वुर राणा का नाम स्पष्ट रूप से लिया था। हेडली वही आतंकी है, जो हमले से पहले कई बार मुंबई आया था और उसने ताज होटल, चबाड हाउस, लियोपोल्ड कैफे समेत कई प्रमुख जगहों की रेकी की थी। बाद में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों ने पाकिस्तानी सेना और आईएसआई ने इन जगहों पर हमले करवाये थे।
फर्जी भारतीय टूरिस्ट वीजा
तहव्वुर राणा ने डेविड हेडली के लिए फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से भारतीय टूरिस्ट वीजा की व्यवस्था की थी, ताकि भारत में वह एक दिखावटी व्यवसाय चला सकें, जबकि असल उद्देश्य हमले से पहले स्थानों की रेकी करना था। तहव्वुर को यह अच्छी तरह पता था कि मुंबई में क्या होने वाला है। भारत में उसके खिलाफ दायर चार्जशीट के अनुसार हमले से ठीक पहले वह 26 नवंबर से पहले पवई के एक होटल, रेनासां में दो दिन तक रुका था। तहव्वुर 11 नवंबर 2008 को भारत आया था और 21 नवंबर तक भारत में रहा। इस दौरान वह पवई के होटल में रुका और हेडली से संपर्क में बना रहा।
पाकिस्तानी सेना में था डॉक्टर के पद पर
जांच एजेंसियों को तहव्वुर और हेडली के बीच ईमेल के माध्यम से हुई बातचीत के साक्ष्य भी मिले हैं। इन ईमेल्स में हेडली ने पाकिस्तानी सेना के अधिकारी मेजर इकबाल की ईमेल आईडी मांगी थी। मेजर इकबाल आईएसआई से जुड़ा एक अधिकारी है और 26/11 हमले की साजिश में उसकी भी भूमिका थी। भारतीय एजेंसियों ने तहव्वुर राणा, डेविड हेडली और मेजर इकबाल को इस हमले के प्रमुख आरोपियों में शामिल किया है। तहव्वुर राणा, जो कभी पाकिस्तानी सेना में डॉक्टर के पद पर था, वर्तमान में अमेरिका के लॉस एंजेलिस स्थित जेल में बंद है। भारतीय एजेंसियां अब तहव्वुर राणा को भारत लाने की प्रक्रिया को अंतिम चरण में पहुंचा चुकी हैं और जल्द ही उसे भारत लाया जा सकता है।