Thursday, April 3, 2025

Ghibli Trend: क्या है ये ‘घिबली आर्ट स्टाइल” ट्रेंड, जो पूरे इंटरनेट पर छाया है, क्या आपने भी अपनी इमेज बनायीं ?

Ghibli Trend: पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक नया ट्रेंड देखने को मिल रहा है, जहां लोग अपनी तस्वीरों को कार्टून स्टाइल में बदलकर शेयर कर रहे हैं। इस स्टाइल को ‘घिबली आर्ट स्टाइल’ कहा जा रहा है, जो दुनियाभर में तेजी से वायरल हो रहा है। इस ट्रेंड के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर घिबली स्टाइल इमेजेज और मीम्स का तांता लग गया है, जिससे यह AI आर्ट ट्रेंड 2025 की शुरुआत में सबसे वायरल ट्रेंड्स में से एक बन गया है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Ghibli Trend: घिबली आर्ट स्टाइल क्या है?

घिबली नाम से जापान का एक एनिमेशन स्टूडियो प्रसिद्ध है, जिसे आमतौर पर ‘स्टूडियो झिबली’ या ‘स्टूडियो जिबुरी’ के नाम से भी जाना जाता है। इस स्टूडियो की स्थापना हयाओ मियाजाकी, इसाको ताकाहाता और तोशियो सुजुकी ने की थी।
मियाजाकी ने एक विशेष प्रकार का एनिमेशन कार्टून फॉर्मेट विकसित किया, जिसे दुनियाभर में बहुत पसंद किया जाता है। इसी विशिष्ट आर्ट स्टाइल को ‘घिबली स्टाइल’ कहा जाता है, जिसके आधार पर वर्तमान AI ट्रेंड चल रहा है।

AI टूल द्वारा संचालित ट्रेंड

Ghibli Trend:हाल ही में OpenAI ने अपना नया इमेज जनरेशन टूल GPT-4o लॉन्च किया है, जिसके बाद यूजर्स अपनी फोटो को घिबली स्टाइल में बदलकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। इस टूल की मदद से किसी भी इमेज को घिबली आर्ट स्टाइल में परिवर्तित किया जा सकता है। हालांकि, यह सुविधा मुख्य रूप से ChatGPT के प्रीमियम वर्जन (प्लस, टीम और प्रो) उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध है।

स्टूडियो घिबली का महत्व

स्टूडियो घिबली ने अपने खास कार्टून स्टाइल के लिए दुनियाभर में पहचान बनाई है। इस स्टूडियो की फिल्में सिर्फ एनिमेशन के लिए ही नहीं, बल्कि अपनी गहरी और हृदयस्पर्शी कहानियों के लिए भी जानी जाती हैं। स्टूडियो की 2003 में रिलीज हुई फिल्म ‘स्पिरिटेड अवे’ को बेस्ट एनिमेटेड फीचर का ऑस्कर मिला था। इसके बाद 2023 में ‘द बॉय एंड द हेरॉन’ को भी 96वें एकेडमी अवॉर्ड्स में बेस्ट एनिमेटेड फीचर का ऑस्कर प्राप्त हुआ।

Ghibli Trend: फ्री में घिबली स्टाइल इमेज कैसे बनाएं?

यदि आप ChatGPT के प्रीमियम वर्जन का उपयोग नहीं करते, तो चिंता न करें। आप निम्न तरीकों से भी घिबली स्टाइल इमेज बना सकते हैं:

  • Grok के साथ :

Grok पर जाये और वहां मौजूद अटैचमेंट ऑप्शन से अपनी फोटो अपलोड करें। इस फोटो को घिबली में बदलने का प्रांप्ट दे और बस कुछ ही समय में आपकी घिबली स्टाइल इमेज तैयार हो जाएगी।

  • ChatGPT के साथ:

ChatGPT का लेटेस्ट वर्जन (GPT-4o) खोलें
अटैच ऑप्शन से इमेज को अपलोड करें और “घिबली इमेज चाहिए” लिखें। तैयार हुई इमेज को डाउनलोड करके सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं।

सैम ऑल्टमैन ने उपयोगकर्ताओं से रुकने की अपील की

Ghibli Trend: जैसे-जैसे इस ट्रेंड का चलन बढ़ा, लोगों ने ChatGPT का सहारा लेकर अपनी तस्वीरो को इसमें बदलवाना शुरू कर दिया। जिसकी वजह से अब OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने कंपनी के संसाधनों पर पड़ने वाले प्रभाव को व्यक्त करने के लिए X का सहारा लिया है।

ऑल्टमैन ने एक पोस्ट कर लिखा, “क्या आप सभी कृपया इमेज बनाने में आराम कर सकते हैं? यह पागलपन है, हमारी टीम को नींद की ज़रूरत है। उनकी इस पोस्ट ने प्लेटफ़ॉर्म के सर्वर और इंजीनियरिंग टीम पर पड़ने वाले तनाव को उजागर किया। देखिए उनकी पोस्ट :

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article