स्लोवाकिया के PM रॉबर्ट फिको को आम जनता से मुलाकात के दौरान एक बदमाश ने हमला बोल दिया। हमलावार ने प्रधानमंत्री के ऊपर कई राउंड फायर किया है। जिसमें पेट और सिर पर गोली लग गई है। जिससे वो गंभीर रुप से घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
खतरे से बाहर PM
जानकारी के अनुसार घटना बुधवार के शाम की बतायी जा रही है। जब वो कैबिनेट की बैठक के बाद आम जनता से मुलाकात करने पहुंचे। इसी दौरान भीड़ में से एक हमलावार निकलते हुए पीएम पर पांच राउड फायरिंग कर दी। हालांकि फिको के कैबिनेट मंत्री ने बयान जारी करते हुए कहा कि अब वो खतरे से बाहर है।
PM की जान बचना चमत्कार से कम नहीं
लोगों का कहना है कि पीएम रॉबर्ट फिको की जान बचना किसी चमत्कार से कम नहीं है। क्योंकि हमलावर ने उन्हें 5 राउंड गोलियां मारी थी। स्लोवाकिया के आंतरिक मंत्री माटुस सुताज एस्टोक ने कहा कि जब फीको ऑपरेशन रूम में थे तब उनकी जान को खतरा था। रॉबर्ट फिको के हत्या के इस प्रयास को राजनीति से प्रेरित करार दिया गया है। पीएम फिको के सहयोगी सुताज एस्टोक ने कहा कि अप्रैल में राष्ट्रपति चुनाव हुए थे, उसके बाद इस अपराधी को हायर किया गया। मध्य स्लोवाकिया शहर हैंडलोवा में हुई गोलीबारी के बारे में स्लोवाक मीडिया ने कहा कि इसे 71 वर्षीय व्यक्ति ने अंजाम दिया। इस घटना ने छोटे से मध्य यूरोपीय देश को स्तब्ध कर दिया और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसकी निंदा की गई।