Nepotism In Bollywood: आज कल इस सोशल मीडिया के दौर में स्टार किड्स और उनके करियर की कुछ ज़्यादा ही चर्चा होती है। यही वजह है की इन्हे “नेपो किड्स” का टैग दे दिया गया है और उन्हें उनके करिअर की शुरुआत से ही संदेह की नजर से देखा जाता है।
ऐसा कहा जा रहा है की यह साल यानि 2025 बॉलीवुड में ‘नेपो किड्स का साल’ है, क्योंकि इस साल 12-15 स्टार किड्स डेब्यू करने जा रहे हैं। जिनमे आर्यन खान, शनाया कपूर, सिमर भाटिया शामिल है।
Table of Contents
Nepotism In Bollywood: यह स्टार किड्स जल्द होंगे लांच
1 आर्यन खानः शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने ‘निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखा है। जल्द ही नेटफ्लिक्स पर उनकी सीरीज ‘The B@#ds of Bollywood’ बॉलीवुड बैकग्राउंड पर बेस्ड है।

2 शनाया कपूरः संजय कपूर की बेटी शनाया जल्द ही बॉलीवुड में अपने कदम रखने वाली हैं। उनकी डेब्यू फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ है, जो विक्रांत मैसी के साथ है।

3 जनाई भोसलेः जनाई भोसले, प्रसिद्ध गायिका आशा भोसले की पोती हैं। वह इस साल प्राइड ऑफ भारत फिल्म से डेब्यू करेंगी।

4 सिमर भाटियाः सिमर भाटिया अक्ष्य कुमार की भतीजी हैं। वे डायरेक्टर श्रीराम राघवन की फिल्म एक्कीस से इस साल डेब्यू करने जा रही है।

Nepotism In Bollywood: नेपोटिस्म के है कई नुक्सान
Nepotism In Bollywood: मगर बॉलीवुड में नेपोटिस्म के कई नुक्सान भी है। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही लोगों में नेपोटिस्म को लेकर काफी कड़वाहट है। जो शायद कही न कहीं सही भी है। पॉपुलर एक्टर, एक्ट्रेसेस के बच्चे होने के कारण इन लोगों को अपनी पहली फिल्म बहुत आसानी से मिल जाती है, वो भी मेन लीड के रोल में। वहीं बाहर से आए न जाने कितने टैलेंटेड लोगों को फिल्मों में चक्कर काटने के लिए न जाने कितने धक्के खाने पड़ते है। छोटे-छोटे से साइड रोल करने पड़ते है, और तब कहीं जा कर उन्हें किसी फिल्म में थोड़ा इम्पोर्टनेट रोल मिल पाता है।
Nepotism In Bollywood: यहाँ तक कि यह मौका भी सिर्फ कुछ लोगों को ही मिलता है, बाकि न जाने कितने लोग इस भीड़ में खोकर, अपने एक्टर बनने के सपने को भुला देते हैं। इसी के साथ नेपोटिस्म का नुकसान स्टार किड्स को भी होता है, क्योंकि सोशल मीडिया के इस दौर में स्टार किड्स को बचपन से ही अनचाहा अटेंशन मिलता है।
उनके हर मूव, हर एक्टिविटी को पैपराजी कवर करते है, जिसके कारण लोग उनसे उनकी पहली फिल्म में ही ज़बरदस्त एक्टिंग की उम्मीद लगा लेते हैं, या उनके माता -पिता से उनकी तुलना करने लगते हैं। और जब इनका प्रदर्शन अच्छा नहीं होता तो दर्शकों की उनके प्रति उत्सुकता कम हो जाती है, और उन्हें ट्रोल किया जाता है।
सिनेमा की क्वालिटी भी गिर रही
Nepotism In Bollywood: नेपोटिस्म की वजह से सिनेमा क्वालिटी भी गिरने लगी है। स्टोरी अच्छी होते हुई भी लोगों को फिल्म पसंद नहीं आती क्योंकि एक्टर्स अच्छे से फिल्म में एक्टिंग नहीं करते। वो इमोशंस को अच्छे से प्रेजेंट नहीं कर पाते जिसकी वजह से दर्शक उनसे रिलेट नहीं कर पाते, उनसे जुड़ नहीं पाते।
इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण है अनुभव। स्टार किड्स को एक्टिंग क्लासेज से निकलते ही लीड रोल्स मिल जाते हैं, जिसमें उन्हें अलग अलग इमोशंस दिखाने होते हैं, लेकिन फिल्मों का एक्सपीरियंस न होने के कारण वो उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते।
अभी तक ये चार स्टार किड्स हुए लॉन्च, तीन रहे फ्लॉप
- वीर पहाड़ियाः पूर्व केंद्रीय मंत्री सुशील कुमार शिंदे के पोते वीर ने स्काई फोर्स’ से डेब्यू किया। फिल्म चर्चित सही।
- राशा थडानी: रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने ‘आजाद’ में डेब्यू किया। पर फिल्म बड़ी हिट नहीं हुई।

- इब्राहिम अली खान: सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम ने नादानियों से डेब्यू किया। फिल्म को सराहना नहीं मिली।
- अमान देवगनः अजय देवगन के भांजे अमान ने आजाद से डेब्यू किया है। यह खास प्रदर्शन नहीं कर पाई।

Nepotism In Bollywood: बीते कुछ सालों से डेब्यू फिल्म स्क्रीन पर सच्चा प्रदर्शन नहीं कर पा रही है, आखिरी बार किसी डेब्यूटेट की फिल्म जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था, वो 2014 में रिलीज़ हुई टाइगर की हीरोपंती और 2018 में रिलीज़ हुई सारा अली खान की केदारनाथ थी।
ओटीटी पर हो रहा डेब्यू
Nepotism In Bollywood: सुहाना खान, खुशी कपूर और अगत्स्य नंदा ने जोया अख्तर की ओटीटी फिल्म द आचीज से डेब्यू किया। आमिर के बेटे जुनैद ने महाराज से अपने करियर की शुरुआत की। लगभग सभी नए स्टार किड्स बड़े पर्दे कि बजाय ओटोटी पर ही डेब्यू कर रहे हैं।
