Thursday, April 3, 2025

Disha Salian Death Case: दिशा सालियान के पिता ने आदित्य ठाकरे पर लगाया रेप और हत्या का आरोप

Disha Salian Death Case: सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत का मामला एक बार फिर चर्चा में है। दिशा के पिता ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर कर आदित्य ठाकरे समेत कई लोगों पर गंभीर आरोप लगते हुए उनकी गिरफ़्तारी और सीबीआई जांच की मांग की है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

8 जून 2020 की वो रात जब मुंबई की एक बिल्डिंग में चल रही पार्टी में अचानक सन्नाटा छा गया। यह आखिरी पार्टी थी जिसमे लोगों ने दिशा को देखा था, क्योकि इसी बिल्डिंग की 14वि मंज़िल से दिशा निचे गिर जाती है। अब उनकी मौत आत्महत्या थी या मर्डर यह एक रहस्य है। लेकिन अब इसी मामले को लेकर दिशा सालियान के पिता सतीश सालियान ने बुधवार को बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

उन्होंने अपनी बेटी की मौत की नये सिरे से जांच कराने की मांग की है। याचिका में सतीश ने उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने और मामले की जांच सीबीआई को सौंपने का निर्देश देने का अनुरोध किया है।

Disha Salian Death Case: क्या है याचिका में ?

Disha Salian Death Case: दिशा सालियान के पिता द्वारा हाईकोर्ट में दायर याचिका में आदित्य ठाकरे का नाम लिया गया है। ऐसा आरोप है कि दिशा सालियान के साथ पहले बलात्कार किया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई। इसमें अपराध में कई प्रभावशाली व्यक्तियों का हाथ है, जिन्हें बचाने के लिए बाद में राजनीतिक रूप से साजिश रची गई। दिशा के पिता ने यह गंभीर आरोप महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और यूबीटी शिवसेना के विधायक आदित्य ठाकरे, पूर्व मेयर किशोरी पेडणेकर, सूरज पंचोली और अन्य के खिलाफ लगाए हैं।

इसके साथ ही उन्होंने याचिका में कहा, ‘मेरी बेटी के शरीर पर कोई जख्म नहीं थे। यदि वह 14वीं मंजिल से कूदी थी, तो उसके शरीर पर कहीं तो जख्म होने चाहिए थे। सीसीटीवी फुटेज गायब हो गए। विजिटर रजिस्टर के पेज भी फटे मिले थे।’ इस मुद्दे पर विधानसभा में भी जम कर हंगामा हुआ।

दिशा ने देखा था आदित्य ठाकरे को दोस्तों के साथ नाबालिग से गैंग रेप में शामिल

Disha Salian Death Case: याचिका में आदित्य ठाकरे और अन्य पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। दिशा के पिता सतीश ने कहा, “मेरी बेटी ने आत्महत्या नहीं की, उसकी हत्या की गई है। बॉलीवुड की एक पार्टी में आदित्य ठाकरे, सूरज पंचोली और कुछ अन्य एक नाबालिग से दुष्कर्म कर रहे थे, जिसे दिशा ने देख लिया। इस वजह से दिशा को पकड़कर उसका भी गैंग रेप किया गया और फिर हत्या कर दी गई। फिर बॉडी को मलाड के पास दूसरी बिल्डिंग में ले जाकर आत्महत्या का रूप दिया गया।”

याचिका में कहा है, “मेरी बेटी के शरीर पर चोट के निशान नहीं थे। अगर वह 14वीं मंजिल से कूदी तो फिर उसे चोट कैसे नहीं लगी? उसके शरीर पर कहीं तो जख्म होता? सीसीटीवी फुटेज भी गायब हो गया और विजिटर रजिस्टर के पन्ने भी फाड़ दिए गये।”

विधानसभा में भी हंगामा

Disha Salian Death Case: दिशा की रहस्मयी मौत का मामला अब महाराष्ट्र विधानसभा में गूंज उठा है। भाजपा नेता अमित साटम ने सरकार से इस मामले में पूछा कि आखिर इतने सालों बाद भी जांच में प्रगति क्यों नहीं हुई ? वहीं, गृह राज्यमंत्री योगेश कदम ने कहा कि मामले की जांच अभी जारी है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार इस मामले को गंभीरता से ले रही है और दोषी के खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई होगी, फिर चाहे वो कोई भी हो, किसी भी पार्टी से हो।

Disha Salian Death Case: इसी के साथ दिशा प्रकरण में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए भाजपा विधायकों ने गुरुवार सुबह विधान भवन के प्रवेश द्वार पर प्रदर्शन किया। कैबिनेट मंत्री नितेश राणे ने ठाकरे गुट के शिवसेना युवा अध्यक्ष आदित्य ठाकरे को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है। उन्होंने कहा, रेप के मामले में जिस व्यक्ति का नाम होता है, उसे गिरफ्तार करने के बारे में सुप्रीम कोर्ट का आदेश है। सामान्य लोगों के लिए जो कानून है, वही कानून और नियम हाईप्रोफाइल लोगों पर भी लागू करना चाहिए।

पिछले 5 सालों से छवि खराब करने की कोशिश जारी – आदित्य ठाकरे

Disha Salian Death Case: दिशा सालियान कांड के दोबारा चर्चा में आने से आदित्य ठाकरे की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है। इसका कारण है इस मामले में उनका नाम सीधे-सीधे उझलना। हालांकि, इस पुरे मामले को लेकर आदित्य ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। आदित्य का कहना है कि “जिस दिन दिशा की मौत हुई थी, उस दिन मैं नाना के इलाज के लिए अस्पताल में था। पिछले 5 सालों से मेरी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है,अगर मामला कोर्ट में है तो कोर्ट में ही जवाब दूंगा। देश की बेहतरी के लिए मेरी लड़ाई जारी रहेगी। “

सुशांत के पिता की जगी उम्मीद

Disha Salian Death Case: दिशा की मौत के मामले के दोबारा सुर्ख़ियों में आने से एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के पिता की उम्मीदें जगी हैं। सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह को उम्मीद है कि अगर ये केस सुलझता है तो उनके बेटे को भी न्याय मिलेगा। उनका कहना है कि सतीश सालियान ने जो किया उससे उन्हें आस है कि अब सुशांत का केस भी साफ हो जाएगा। सिंह ने आगे कहा कि पहले की सरकार और अब की सरकार में फर्क है’, ‘वर्तमान मुख्यमंत्री अपने स्तर पर जो भी करेंगे सही करेंगे ।

Disha Salian Death Case: क्या था दिशा कि मौत का मामला ?

Disha Salian Death Case: दिशा सालियान केस एक हाई-प्रोफाइल और विवादास्पद मामला है। दरअसल दिशा, दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर थी, जिनकी मौत 8 जून 2020 को मुंबई के मलाड इलाके में एक हाई-राइज बिल्डिंग से गिरने के कारण हुई थी। अब यह आत्महत्या थी या मर्डर यह एक मिस्ट्री है। पुलिस ने शुरू में इसे आत्महत्या करार दिया और एक आकस्मिक मृत्यु रिपोर्ट (ADR) दर्ज की। हालांकि, इस घटना के बाद कई सवाल सामने आए थे।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article