Saturday, March 15, 2025

Rajasthan News: होली पर भजन सरकार ने दी छप्परफाड़ सौगातें, जानें नए जिलों को क्या-क्या मिला?

Rajasthan News: भजनलाल सरकार ने राजस्थान की जनता को होली का बड़ा तोहफा दिया है। बजट बहस के जवाब में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने युवाओं के लिए 25 हजार 750 भर्तियों की घोषणा की। वहीं, लखपति दीदी, ड्रोन दीदी व महिला सखियों को सम्मानित कर हर ब्लॉक में 10 महिलाओं को लैपटॉप दिए जाने का ऐलान किया। इसके अलावा सीएम भजनलाल ने होली पर नए जिलों को भी छप्परफाड़ सौगातें दी।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

नए जिलों में बनेंगे मिनी सचिवालय

सीएम भजनलाल ने प्रदेश के नए जिलों में मिनी सचिवालय बनाने की घोषणा की। साथ ही सड़क, चिकित्सा के साथ कई सौगातें दी हैं। सभी नए जिलों में पॉलिटेक्निक कॉलेजों की स्थापना की जाएगी। सभी नए जिलों में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट स्थापित किया जाएगा। साथ ही हर विधानसभा क्षेत्र में 10 करोड़ की सड़क बनेगी, इसमें 5 करोड़ रुपए की मिसिंग लिंक सड़कें बनेंगी। इसके अलावा भी सीएम भजनलाल ने कई बड़ी घोषणाएं की।

जानें नए जिलों को क्या-क्या मिला?

(1) डीडवाना-कुचामन

-मिनी सचिवालय बनेगा

-पॉलिटेक्निक कॉलेज की घोषणा।

-जिला खनिज फाउण्डेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) की स्थापना

-खाटू खूर्द में नगर पालिका की घोषणा

-थेबरी में जीएसएस स्थापित होगा

-कलेक्टर को एक करोड़ का अनटाइड फंड मिलेगा, जिससे गर्मियों में पानी टैंकरों की व्यवस्था की जाएगी

(2) फलौदी

-फलोदी में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट होगा स्थापित

-फलोदी में मिनी सचिवालय व पॉलिटेक्निक कॉलेज की घोषणा

-बावड़ी खुर्द पशु चिकित्सालय प्रथम श्रेणी चिकित्सालय में क्रमोन्नत होगा

-गर्मियों में पानी के लिए कलेक्टर को एक करोड़ का अनटाइड फंड

-आसेजीनगर, चंद्रनगर (बावड़ी खुर्द में) में नया उप स्वास्थ्य केंद्र खुलेगा

-रिडमलसर (आऊ), रायमलवाड़ा (बापिणी) उप स्वास्थ्य केंद्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत

(3) सलूंबर

-मिनी सचिवालय बनेगा

-जिला खनिज फाउण्डेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) की स्थापना

-पॉलिटेक्निक कॉलेज की घोषणा

(4) डीग

-मिनी सचिवालय बनेगा।

-जिला खनिज फाउण्डेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) की स्थापना

-पॉलिटेक्निक कॉलेज की घोषणा

-कुम्हेर में ड्रेनेज संबंधी कार्य होगा।

-कुम्हेर में खेल स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा

-नगर क्षेत्र के गांव मानोता में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत होगा

(5) ब्यावर

-नए जिले में मिनी सचिवालय

-रायपुर में नवीन नगर पालिका

-जैतारण नगर निकाय में क्रमोन्नत

-जिला खनिज फाउण्डेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) की स्थापना

-जैतारण में सार्वजनिक निर्माण विभाग का अधिशासी अभियंता कार्यालय

-नवगठित जिले में पॉलिटेक्निक कॉलेज

(6) खैरथल-तिजारा

-मिनी सचिवालय, जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट व पॉलिटेक्निक कॉलेज की घोषणा

-सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय खैरथल तिजारा

-BIDA के क्षेत्र का पुनर्निर्धारण करते हुए नगरीय विकास विभाग के अध्यधीन भिवाड़ी विकास प्राधिकरण

(7) कोटपूतली-बहरोड

-डिस्ट्रीक्ट मिनरल फाउण्डेशन ट्रस्ट व मिनी सचिवालय बनाने की घोषणा

-खेजरोली ग्राम पंचायत को नगरपालिका का मिला दर्जा

-पॉलिटेक्निक कॉलेज की घोषणा

राजस्थान में 25,750 पदों पर होगी भर्ती, पहली नौकरी पर मिलेंगे 10 हजार, जानें-सीएम भजनलाल की 15 बड़ी घोषणाएं

(8) बालोतरा

-बालोतरा को यूआइटी, समदड़ी और जसोल को नगरपालिका बनाने की घोषणा

-बालोतरा को नया जिला बनाने के बाद अब यूआइटी की सौगाता

-मिनी सचिवालय की तर्ज पर विकसित होगा बालोतरा

-सिवाना विधानसभा की ग्राम पंचायत समदड़ी और बालोतरा की जसोल ग्राम पंचायत को नगरपालिका बनाया जाएगा

-33 केवी जीएसएस मणिहारी फांटा (शिव)

-132 केवी आडेल बाड़मेर

-धनाऊ-ईशरोल- राणीगांव- रड़वा-जसाई सडक़ निर्माण-20 करोड़

-बावतरा-पादरू- मिठोड़ा- दाखा सडक़ निर्माण- 20 करोड़

-बालोतरा में खनिज फाउण्डेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी)

-प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र देवरिया, पचपदरा

-चौहटन में जलदाय विभाग का अधिशासी अधिकारी कार्यालय

-मांगता धोरीमन्ना उप तहसील

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article