MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ।मोहन यादव ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि अब राज्य में धर्म परिवर्तन कराने वालों के लिए मौत (फांसी) की सजा का प्रावधान किया जाएगा। यह कदम धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार जबरन धर्म परिवर्तन कराने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।
धर्मांतरण कराया तो होगी फांसी की सजा
MP News: शनिवार 8 मार्च को महिला दिवस पर भोपाल में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने धर्मांकरण के खिलाफ बड़ा ऐलान करतते हुए कहा कि ‘धर्म परिवर्तन कराने वालों के लिए फांसी की सजा का प्रावधान किया जा रहा है। धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के माध्यम से हम प्रावधान कर रहे हैं कि जो धर्मांतरण करवाएंगे उनके लिए भी हमारी सरकार के द्वारा फांसी का प्रावधान किया जा रहा है’।
लाड़ली बहनों के खातों में राशि ट्रांसफर
MP News: कार्यक्रम में सीएम मोहन ने 1.27 करोड़ महिलाओं के खातों में लाडली बहना योजना की 1250 रुपये की राशि ट्रांसफर की। मार्च 2025 के लिए करीब 1552.73 करोड़ रुपये की राशि सिंगल क्लिक में ट्रांसफर की गई। इसके साथ ही उज्ज्वला योजना की गैस कनेक्शन धारक महिलाओं के खातों में भी डीबीटी के जरिए राशि ट्रांसफर की गई।
धर्मान्तरण, दुराचरण बर्दाश्त नहीं : CM मोहन
MP News: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि बेटियों के साथ दुराचार करने वालों को फांसी की सजा का प्रावधान पहले से ही लागू है।अब बेटियों का धर्मांतरण कराने वाले दोषियों के लिए भी मध्य प्रदेश सरकार सख्त कदम उठाएगी। मध्य प्रदेश में जोर जबरदस्ती या बहला फुसलाकर विवाह और धर्म परिवर्तन कराने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम लागू है। धर्मान्तरण, दुराचरण जैसी किसी भी घटना को हमारी सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी।