MDH और Everest मसाले की मुसीबते कम होने का नाम नहीं ले रही है। इनके मसालों में लगातार गड़बड़ियां मिल रही है। जिसको लेकरा जांच चल रही है। वहीं बैक्टीरिया की मौजूदगी के कारण इसके अमेरिकी शिपमेंट का औसतन 14.5 प्रतिशत रिजेक्ट कर किया गया है। अमेरिकी नियामक के आंकड़ों के एक विश्लेषण में यह बात सामने आई है।
MDH और Everest मसालों में कैंसर पैदा करने वाले कीटनाशक
इन मसालों में कैंसर पैदा करने वाले कीटनाशक का एथिलीन ऑक्साइड का उच्च स्तर पाया गया था। एथिलीन ऑक्साइड मानव उपभोग के लिए अयोग्य है और लंबे समय तक इसके संपर्क में रहने पर यह कैंसर का खतरा पैदा करता है। इसको लेकर हांगकांग ने इन मसालों के बिक्री पर रोक लगा दी थी।
भारत दुनिया का सबसे बड़ा मसाला उत्पादक
एमडीएच और एवरेस्ट ने बताया है कि उनके उत्पाद सुरक्षित हैं और कंपनी किसी भी प्रकार के एथिलीन ऑक्साइड का उपयोग नहीं करती है। इसको लेकर भारत, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के अधिकारी जांच कर रहे है। दोनों ब्रांड भारत में लोकप्रिय हैं और दुनिया भर में निर्यात किए जाते हैं। एथिलीन ऑक्साइड मानव उपभोग के लिए अयोग्य साबित होता है। लंबे समय तक इसके उपयोग से कैंसर होने का खतरा बना रहता है। बता दें कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा मसाला उत्पादक और निर्यातक है। रिपोर्ट के अनुसार 2022 में भारत का कुल बाजार 10.44 बिलियन डॉलर का था।
यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) से रॉयटर्स द्वारा संकलित नवीनतम उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, अक्टूबर 2023 के बीच साल्मोनेला के लिए जांच में विफल रहने के बाद संयुक्त राज्य अमेरिका में एमडीएच के 65 शिपमेंट में से लगभग 20%, या 13 को खारिज कर दिया गया था। वहीं हांगकांग में मसालों को लेकर लोगों ने विरोध जता दिया है और वहां पर मसालों के कंसाइनमेंट को कैंसिल कर दिया गया है। इससे दोनों मसाला कंपनियों को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।