Friday, May 9, 2025

Abu Azmi Suspension: अबू आजमी के निलंबन पर आपत्ति जताने पर अखिलेश को उद्धव ठाकरे की फटकार; जानें क्या बोले?

Abu Azmi Suspension: आतताई ओरंगजेब को महान बताने पर समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी का निलंबन कर दिया गया। इस निलंबन का सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ने स्वागत किया है। अब शिवसेना-यूबीटी के चीफ उद्धव ठाकरे ने मांग की है कि अबू आजमी को केवल एक सत्र के लिए नहीं बल्कि स्थाई रूप से निलंबित कर दिया जाना चाहिए। उद्धव ठाकरे ने कहा, ”बजट सत्र दो-तीन हफ्ता चलेगा। स्थाई रूप से निलंबन होना चाहिए।” सपा विधायक पर उद्धव ठाकरे का यह बयान काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि शिवसेना-यूबीटी और सपा दोनों की दल इंडी गठबंधन का हिस्सा हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Abu Azmi Suspension: ठाकरे ने अखिलेश को यूं दिया जवाब

विधायक अबू आजमी के निलंबन पर सपा चीफ अखिलेश यादव ने आपत्ति जताते हुए कहा था कि सच पर लगाम नहीं लगाया जा सकता। इस पर उद्धव ठाकरे ने जवाब देते हुए कहा कि, ”वो आपत्ति जताएं, लेकिन पूरे महाराष्ट्र ने अबू आजमी के बयान पर आपत्ति जताई है। उनको चुनकर लाना है तो यूपी से चुनकर लाएं। सच का क्या मतलब है, सच वह जानते हैं।” शिवसेना-यूबीटी और सपा दोनों ही इंडी गठबंधन (India Alliance) का हिस्सा हैं।

अबू आजमी के बचाव में यह कहा था अखिलेश ने

अखिलेश यादव ने अबू आजमी का बचाव करते हुए कहा था, ”निलंबन का आधार यदि विचारधारा से प्रभावित होने लगेगा तो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और परतंत्रता में क्या अंतर रह जाएगा। हमारे विधायक हों या सांसद उनकी बेख़ौफ़ दानिशमंदी बेमिसाल है। कुछ लोग अगर सोचते हैं कि ‘निलंबन’ से सच की ज़ुबान पर कोई लगाम लगा सकता है तो फिर ये उनकी नकारात्मक सोच का बचपना है। आज़ाद ख़्याल कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!” 

उद्धव ठाकरे ने की सरकार से यह मांग

मीडिया से बातचीत में शिवसेना-यूबीटी चीफ उद्धव ठाकरे ने कहा कि, ”मैंने पहले भी कहा है कि छत्रपति शिवाजी महाराज हो या छत्रपति सांभाजी महाराज हो जो भी हमारे महाराष्ट्र के भगवान हैं। उनके खिलाफ गलत नहीं बोलना चाहिए। यह सरकार पर है कि वह इसको लेकर कठोर नियम बनाए। संसद में ऐसा नियम बनाया जाना चाहिए।” वहीं, छावा फिल्म को लेकर उद्धव ठाकरे ने कहा कि महायुति में केवल छत्रपति सांभाजी महाराज के बारे में दिखाया गया है लेकिन शिवाजी महाराज के बारे में भी दिखाया जाना चाहिए। हमें उनके बारे में जानना चाहिए जिन्होंने मौत को गले लगा लिया लेकिन धर्म को नहीं छोड़ा।

यह भी पढ़े: Rajasthan News: वर्ष 2050 तक सर्कुलर इकोनॉमी से 1 करोड़ नौकरियां पैदा होने की संभावना : भूपेंद्र यादव

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article