Rajasthan News: राजस्थान के कोटा जिले में मुकंदरा टाइगर रिजर्व की पहाड़ी के नीचे बनाई जा रही टनल की खुदाई का काम पूरा हो चुका है। शुक्रवार (28 फरवरी, 2025) को टनल के दोनों सिरे आपस में मिल गए। खुदाई का काम पूरा होते ही इंजीनियर और कार्मिकों खुशी से झूम उठे। उन्होंने टनल के अंदर ही ब्रेकथ्रू सेरेमनी मनाई। मुकंदरा टाइगर रिजर्व की पहाड़ी के नीचे बनाई जा रही टनल का काम जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा। इसके बाद यह दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे हाईवे से सीधा जुड़ेगी। टनल शुरू होने पर दिल्ली से मुंबई का सफर आसान और कम दूरी का हो जाएगा।
Table of Contents
Rajasthan News: साल 2025 के अंत तैयार, जनवरी 2026 से खुलेगी
कोटा के चेचट में बनी रही इस टनल की वैसे तो लंबाई 8 किलोमीटर है। लेकिन इसमें अंडरपास टनल की कुल लंबाई 4.9 किलोमीटर होने वाली है। खास बात ये कि यह देश की पहली 8 लेन वाली टनल है, जिसे करीब 1200 करोड़ रुपये के खर्च किया जा रहा है। मुकुंदरा टाइगर रिजर्व के पहाड़ी के नीचे होकर टनल के कंप्लीट हो जाने के बाद यह हाईवे कोटा होते हुए सीधा दिल्ली- मुंबई से जुड़ जाएगा। साल 2025 के अंत तक ये बनकर तैयार हो जाएगा। बताया जा रहा है कि इससे यातायात अगले साल 2026 की जनवरी में खोल दिया जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया की नई तकनीक से बन रही टनल
एनएचएआई की जानकारी के मुताबिक, ये टनल साउंड प्रूफ और वाटरप्रूफ होने वाली है। इसके अंदर होकर गुजरने वाले वाहनों से मुकुंदरा टाइगर रिजर्व के वन्यजीवों को किसी तरह का खतरा नहीं होगा। ऑस्ट्रेलिया की नई तकनीक से इस टनल को तैयार किया जा रहा है। यह टनल सेंसर से लैस होने वाली है। इसका डिजाइन ग्रीन कॉरिडोर के तौर पर तैयार किया गया है। दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे हाईवे एक हजार तीन सौ पचास किलोमीटर लंबा है। दिल्ली से चलकर मुंबई जाने में लगभग 12 घंटे का समय लगता है। यह एक्सप्रेस-वे केंद्र सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक है।