Mahakumbh 2025: 13 जनवरी से शुरू हुआ महाकुंभ शिवरात्रि पर अंतिम अमृत स्नान के साथ समाप्त हो चुका है। 45 दिवसीय महाकुंभ में देश विदेश से करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु स्नान करने प्रयागराज पहुंचे थे, लेकिन इस धार्मिक और अध्यात्मिक आयोजन में हिस्सा लेने सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी प्रयागराज नहीं पहुंचे। इसको लेकर नेताओं के साथ ही संत महात्माओं ने भी सवाल खड़े किये है। अमेठी के परमहंस धाम के पीठाधीश्वर मौनी महाराज ने बताया कि जिस भी नेता की सनातन धर्म में आस्था नहीं है, वे तुष्टिकरण की राजनीति करते है। राहुल और प्रियंका पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसे लोग देश विरोधी और सनातन का विरोध करने वाले है।
Table of Contents
Mahakumbh 2025: शिवकुमार को छोड़ देना चाहिए कांग्रेस
सपा के नेता आईपी सिंह पर मौनी महाराज ने कहा कि सब मिले हुए है और सिर्फ भोली-भाली जनता को ठगने के लिए अलग-अलग बयानबाजी कर रहे है। वहीं कर्नाटक के सीएम डीके शिवकुमार को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी छोड़कर उन्हें राष्ट्रवादी पार्टी में शामिल होना चाहिए, जिससे उनका मान सम्मान बना रहे और लोग इज्जत करें। धार्मिक कार्यक्रम का जब भी औऱ कहीं भी आयोजन हो उस पर कोई सवाल ना उठा सकें। वहीं मौनी बाबा उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या की बढ़ाई करते हुए नजर आये।
योगी ने सफाईकर्मियों के साथ किया भोजन
बता दें कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन किया गया था। इसमें अब तक 66 करोड़ से अधिक लोगों ने त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई है। इस महाकुंभ के आयोजन में देश के राजनेता, उद्योगपति और फिल्म स्टार से लेकर तमाम दिग्गज और आम लोग स्नान के लिए पहुंचे। आखिरी अमृत स्नान के साथ ही महाकुंभ का समापन हो गया। 45 दिनों तक चलने वाला यह आयोजन काफी खास रहा, लेकिन इसमें भगदड़ और आग लगने की कई घटनाएं सामने आई। बावजूद इसके श्रद्धालुओं का जोश कम होने के बजाय और बढ़ता गया। महाकुंभ के समापन पर सीएम योगी ने प्रयागराज के अरैल घाट पर सफाईकर्मियों के साथ सफाई की और साथ में बैठकर खाना भी खाया। इस दौरान सीएम योगी के साथ ही यूपी के कई मंत्रियों और अधिकारियों ने भोजन किया।