Mannat: बॉलीवुड के किंग शाहरुख़ खान अपने परिवार के साथ मन्नत में रहते है। इस प्रॉपर्टी को एक्टर ने 24 साल पहले खरीदा था। मगर क्या आपको पता है आज इसकी कीमत कितनी है?
रोमांस किंग कहे जाने वाले बॉलीवुड मशहूर एक्टर शाहरुख खान अपने परिवार के साथ मुंबई में अपने बंगले मन्नत में रहते है। मगर अब वो इसे छोड़ कर किराये के घर में शिफ्ट हो रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, एक्टर ने मुंबई के पाली हिल्स में दो हाई-एंड डुप्लेक्स अपार्टमेंट किराए पर लिए हैं। यह अपार्टमेंट उन्होंने बॉलीवुड के भगनानी परिवार से लिया है।
इन अपार्टमेंट में से एक डिरेक्टर जैकी भगनानी का है तो दूसरा उनकी बहन दीपशिखा देशमुख का। मगर शाहरुख़ अपना ड्रीम होम छोड़ कर किराये के मकान में क्यों जा रहे है। दरअसल मन्नत में मई के महीने से रेनोवेशन का काम शुरू होने जा रहा है, इसीलिए एक्टर कुछ दिनों के लिए किराये के घर में शिफ्ट हो रहे हैं।
Table of Contents
Mannat: कितनी है मन्नत की कीमत?
शाहरुख खान के बंगले मन्नत का मूल नाम विला वियना था, जिसे 1914 में नरीमन के. दुबाश ने बनवाया था। अपनी शानदार यूरोपीय वास्तुकला के चलते, यह बंगला पिछले सौ सालों से एक ऐतिहासिक धरोहर बना हुआ है।
Mannat: शाहरुख खान ने 1997 में फिल्म यस बॉस की शूटिंग के दौरान बैंडस्टैंड इलाके में इस बंगले को देखा और इसके दीवाने हो गए। आखिरकार, 2001 में उन्होंने इसे खरीदने का फैसला किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उस वक्त उन्होंने यह प्रॉपर्टी 13 करोड़ रुपये में खरीदी थी, जो अब बढ़कर 200 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है। यानी 24 सालों में इसकी कीमत 15 गुना हो गई है। शाहरुख खुद इस बंगले को अपनी सबसे महंगी खरीद मानते हैं, और आज मन्नत सिर्फ उनका घर नहीं, बल्कि एक आइकॉनिक लैंडमार्क भी बन चुका है।
Mannat: कितने स्क्वायर फीट में फैला है मन्नत?
मन्नत छह मंजिला बंगला है, जो 27,000 स्क्वायर फीट में फैला है। इसमें पांच बेडरूम, एक जिम, एक स्विमिंग पूल, एक लाइब्रेरी, एक ऑफिस, एक टैरेस और पर्सनल मूवी थियेटर है। इस घर को शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने आर्किटेक्ट-डिजाइनर कैफ फकीह के साथ मिलकर डिजाइन किया है।