Mahakumbh 2025: दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन 45 दिवसीय महाकुंभ, महाशिवरात्रि पर अंतिम स्नान के साथ संपन्न हो रहा है। अब तक 64 करोड़ से ज्यादा लोगों ने त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके है। अभी संगम में स्नान के लिए लाखों के संख्या में लोग पहुंच रहे है।
Table of Contents
Mahakumbh 2025: श्रद्धालुओं के लिए अलग घाट निर्धारित
महाशिवरात्रि पर आखिरी स्नान को लेकर प्रशासन के तरफ से खास इंतजाम किये गए है। इसको लेकर वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डॉ. आशीष कुमार गोयल ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शहर के हर शिव मंदिर और इसके साथ ही महाकुंभ क्षेत्र में श्रद्धालुओं के लिए खास इंतजाम करने के साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जाएं। श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने ऐसा खाका तैयार किया है। जिससे लोगों को नजदीक ही घाट पर स्नान करा सकें। इसके लिए प्रशासन को दिशा निर्देश देने के साथ ही कहा गया है। श्रद्धालुओं जिस दिशा से आ रहे है। उन सभी के लिए अलग-अलग घाट निर्धारित किये गए है और पास के ही घाट पर स्नान कराकर वापस भेजा जाएगा।
मेला क्षेत्र बना नो व्हीकल जोन
पुलिस आयुक्त तरुण गाबा ने कहा कि ट्रैफिक डायवर्जन और रूट प्लान को प्रभावी रूप से लागू किया गया है। मंगलवार शाम छह बजे से पूरे मेला क्षेत्र को नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है, जिसके तहत किसी भी वाहन का मेला क्षेत्र में प्रवेश पूरी तरह से रोक लगाया गया है। प्रशासन ने सभी श्रद्धालुओं से यातायात नियमों और प्रशासनिक दिशा निर्देशों के पालन करने की अपील की है। महाशिवरात्रि और महाकुंभ के अंतिम स्नान पर्व को सफलतापूर्वक संपन्न कराया जा सकें।
यह भी पढ़े: Varanasi Latest News: बाबा विश्वनाथ के दर पेशवाई का अद्भुत नजारा, सैकड़ों नागा साधु गदा-तलवार लहराते निकले