Tuesday, May 20, 2025

US: यूएस एड ने 25,112 करोड़ रुपये भारत में बांटे, केंद्र में मचा बवाल

US: भारत में US फडिंग का मुद्दा गरमाता जा रहा है। ऐसा बताया जा रहा है कि 24 सालों में US एड ने 25,112 करोड़ रुपये की धनराशि बांटी है। भारत सरकार ने इसे गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

US: 2004 से मिल रही फंडिंग

अमेरिकी विदेश सहायता वेबसाइट के आंकड़ों के मुताबिक, 2001 से 2024 के बीच अमेरिका ने भारत को कुल 2.9 बिलियन डॉलर (25,112 करोड़ रुपये) की सहायता दी थी। एनडीए सरकार (2014-2024) के दौरान 1.3 बिलियन डॉलर (44.4%) और यूपीए सरकार (2004-2013) के दौरान 1.2 बिलियन डॉलर (41.3%) का अनुदान मिला था।

CEPPS के जरिए 5 लाख डॉलर की सहायता

वहीं अगर बात कि जाये चुनाव में दी गई धनराशि कि तो चुनाव और राजनीतिक प्रक्रिया सुदृढ़ीकरण संघ (CEPPS) को दी गई है। जो लोकतांत्रिक संस्थाओं को बढ़ावा देने का कार्य करता है। वहीं 2013 में भारत को CEPPS के जरिए 5 लाख डॉलर की सहायता राशि मंजूर की गई थी। इन सबको लेकर ट्रंप का कहना है कि क्या आप सोच सकते है कि इतना सारा पैसा इंडिया कैसे जा रहा है। मुझे सोचकर हैरानी हो रही है कि ये रिश्वत योजना है। ये इसे उन लोगों को वापस देते है जो इसे भेजते है।

फंडिंग को लेकर बवाल

दूसरी तरफ विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल का कहना है कि US एड की गतिविधियों व फंडिंग के बारे में दी गई जानकारी परेशान करने वाली है। पवन खेड़ा ने कहा कि मोदी सरकार को गिराने के लिए US एड की तरफ से 21 मिलियन डॉलर दिए गए है। इतनी सारी सुरक्षा एंजेसियों के होने के बावजूद विदेशी धन भारत आने दिया गया तो ये शर्म की बात है। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि हमें यह पता लगाना चाहिए की वे कौन लोग है जिन्होंने इस प्रकार की गतिविधियां होने दी।

Madhuri Sonkar
Madhuri Sonkarhttps://reportbharathindi.com/
ETV Bharat में एक साल ट्रेनिंग कंटेंट एडिटर के तौर पर काम कर चुकी हैं। डेली हंट और Raftaar News में रिपोर्टिंग, V/O का अनुभव। लाइफस्टाइल, इंटरनेशनल और बॉलीवुड न्यूज पर अच्छी पकड़।
- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article