Saturday, April 19, 2025

Rajasthan News: बजट घोषणाओं के बाद भजन सरकार एक्शन मोड पर, आज से प्रभारी मंत्री व सचिव जिलों के दौरे शुरू

Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा में सरकार की ओर से बजट 2025-26 पेश किए जाने के बाद भजनलाल सरकार एक्शन मोड में आ गई है। बजट घोषणाओं को धरातल पर उतारने का काम शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंत्रियों और सचिवों को बजट घोषणाओं के त्वरित और समयबद्ध क्रियान्वयन के निर्देश दिए हैं। इसके तहत, सभी मंत्री और सचिव अपने-अपने प्रभार वाले जिलों का दौरा करेंगे और बजट घोषणाओं की समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार, प्रभारी मंत्री और सचिव आज (शनिवार) से अपने जिलों का दौरा शुरू करेंगे। ये दौरे दो दिन तक चलेंगे।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

ये काम करने के बाद सीएम कार्यालय को देंगे रिपोर्ट

जिलों के दौरे के दौरान मंत्री और सचिव बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की स्थिति की समीक्षा करेंगे। भूमि चिन्हीकरण और आवंटन की प्रगति देखेंगे और पिछले वर्ष की बजट घोषणाओं के कार्यान्वयन पर चर्चा करेंगे। इसके बाद, मंत्री और सचिव संबंधित जिलों से रिपोर्ट संकलित करेंगे और मुख्यमंत्री कार्यालय में प्रस्तुत करेंगे। साथ ही, इन दौरे के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस भी आयोजित की जाएगी और रिपोर्ट राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर 24 फरवरी तक अपलोड की जाएगी।

जानें किसे किस जिले की  मिली जिम्मेदारी?

उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी : अजमेर और ब्यावर जिला (केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी के साथ)

उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा : भीलवाड़ा जिला (दामोदर अग्रवाल के साथ)

राज्यवर्धन सिंह राठौड़ : दौसा जिला

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा : अलवर जिला

गजेंद्र सिंह शेखावत : बीकानेर जिला

मदन दिलावर: जोधपुर जिला

कन्हैया लाल: नागौर, कुचामन-डीडवाना जिला

जोगाराम पटेल : जयपुर जिला

सुरेश सिंह रावत : डीग, भरतपुर जिला

अविनाश गहलोत : चुरू और झुंझुनू जिला

सुमित गोदारा : श्रीगंगानगर जिला

जोराराम कुमावत : बाड़मेर जिला

बालोतरा बाबूलाल खराड़ी : बांसवाड़ा जिला

हेमंत मीणा : उदयपुर, सलूंबर जिला

संजय शर्मा : सीकर जिला

गौतम दक : कोटा जिला

झाबर सिंह खर्रा : पाली जिला

हीरालाल नगर : टोंक – बूंदी जिला

ओटाराम देवासी : झालावाड़ – बारां जिला

मंजू बाघमार : चितौड़गढ़ जिला

विजय सिंह कोटपूतली : बहरोड़ जिला

कृष्ण कुमार विश्नोई : सिरोही जिला

ओंकार सिंह लखावत : राजसमंद जिला

जवाहर सिंह बेढम : धौलपुर जिला

प्रेम सिंह बाजोर : हनुमानगढ़ जिला

ओमप्रकाश भडाणा : सवाई माधोपुर जिला

राजेंद्र नायक : डूंगरपुर जिला

जसवंत बिश्नोई: फलोदी जिला

पहलाद टांक : प्रतापगढ़ जिला

सीआर चौधरी : जैसलमेर जिला

जोगेश्वर गर्ग : जालौर जिला

रामगोपाल सुथार : करौली जिला

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article