Tuesday, May 6, 2025

Delhi CM Shapath Grahan: रेखा गुप्ता होंगी दिल्ली सीएम, राजतिलक थोड़ी देर में, जानें कौन-कौन हस्तियां होंगी शामिल

Delhi CM Shapath Grahan: दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद अब दिल्ली वासियों को नया मुख्यमंत्री मिल गया। भाजपा प्रदेश कार्यालय पर बुधवार शाम 7 बजे भाजपा विधायक दल की बैठक में दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के रूप में रेखा गुप्ता का नाम तय किया गया। केंद्रीय पर्यवेक्षक रविशंकर प्रसाद और ओमप्रकाश धनखड़ ने विधायकों के साथ बैठक की जिसमें रेखा गुप्ता के नाम  पर मुहर लगा दी गई। अब आज गुरुवार को सीएम की ताजपोशी होने वाली है, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी समेत अनेक बड़ी हस्तियां शामिल होंगी।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

बता दें कि 8 फरवरी को चुनाव परिणाम आने के बाद दिल्ली के लोगों का नए मुख्यमंत्री को लेकर इंतजार खत्म हो गया। दिल्ली के नए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का शपथ ग्रहण समारोह रामलीला मैदान में गुरुवार को होगा। समारोह में शामिल होने के लिए सभी भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और एनडीए में शामिल दलों के नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है। दोपहर 12 बजकर 35 मिनट पर ऐतिहासिक रामलीला मैदान में रेखा गुप्ता को दिल्ली के उप राज्यपाल सीएम पद की शपथ दिलाएंगे।

Delhi CM Shapath: रेखा के साथ ये विधायक लेंगे मंत्री पद की शपथ

रेखा गुप्ता समेत कुल 7 विधायक आज शपथ लेंगे। प्रवेश वर्मा, आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा, रविंद्र सिंह, कपिल मिश्रा, पंकज कुमार सिंह

ईमानदारी से जिम्मेदारी को निभाऊंगी : रेखा गुप्ता

नई सीएम रेखा गुप्ता ने शपथ ग्रहण से पहले कहा, “मुझे एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद करती हूं जिन्होंने मुझ जैसी साधारण परिवार से आने वाली बेटी पर भरोसा जताया। मैं अपनी पूरी क्षमता, ताकत और ईमानदारी के साथ जिम्मेदारी को निभाऊंगी।

शमथ समारोह में ये हस्‍त‍ियां होंगी शाम‍िल 

दिल्ली सीएम के शपथ समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी, लेकिन भाजपा के 4 सीएम शामिल नहीं हो पाएंगे। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ बजट सेशन के कारण नहीं आ पाएंगे। गुजरात और उत्तराखंड के सीएम भी नहीं आ सकेंगे। अरुणाचल प्रदेश के सीएम भी स्टेट डे के कारण नहीं आ सकेंगे। पीएम मोदी के अलावा गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्रीगण, बीजेपी शासित राज्यों के अन्य सभी मुख्यमंत्री, एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री,  गायक कैलाश खेर, बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार, विवेक ओबेरॉय, हेमा मालिनी, उद्योगपति गौतम अदाणी और मुकेश अंबानी, बाबा रामदेव, आध्यात्मिक गुरु स्वामी चिदानंद सरस्वती, बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आदि शामिल होंगे।

इनको भी मिला निमंत्रण

भारतीय जनता पार्टी ने टैक्सी और ऑटो चालकों के साथ ही झुग्गी वालों, किसानों और केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों को भी शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया है। अरविंद केजरीवाल, आतिशी सहित कांग्रेस और अन्य दलों के नेताओं को भी बीजेपी ने शपथ ग्रहण समारोह में आने का निमंत्रण भेजा है। साथ ही दिल्ली की आम जनता को भी विशेष रूप से आमंत्रित किया है।

यह भी पढ़े: Rajasthan Budget 2025: बजट में दीया ने सबकुछ दिया, राजस्थान के विकास का मॉडल पेश किया, जानें क्या-क्या मिला?

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article