Rajasthan Nikay Election: राजस्थान में निकाय चुनाव वन स्टेट वन इलेक्शन के तहत होंगे। इसकी शुरुआत स्थानीय निकाय चुनाव से होने जा रही है। राजस्थान में निकाय चुनाव कब होंगे? इसको लेकर अब नया अपडेट सामने आया है। भजनलाल सरकार के दूसरे बजट से ठीक एक दिन पहले मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि प्रदेश में सभी निकायों में एक साथ चुनाव होंगे। ऐसे में साफ है कि वन स्टेट वन इलेक्शन के तहत सभी निकायों में चुनाव कराने की सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है।
Rajasthan Nikay Election: यूडीएच मंत्री ने बताया कब होंगे चुनाव
राजधानी जयपुर में मंगलवार (18 फरवरी, 2025) को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि राजस्थान के सभी शहरी निकायों में एक साथ चुनाव होंगे। सभी 305 निकायों में इसी साल नवंबर में चुनाव कराए जाएंगे। सरकार एक राज्य-एक चुनाव के तहत आगे बढ़ रही है। अभी सरकार ने प्रदेश के सभी 305 निकायों में परिसीमन-पुनर्गठन की प्रक्रिया चल रही है, जो 15 मई तक जारी रहेगी।
राजस्थान में नगरीय निकाय
-13 नगर निगम
-52 नगर परिषद
-240 नगर पालिका
100 से ज्यादा निकायों में प्रशासक नियुक्त
गौरतलब है कि इस साल दिसम्बर में 50 और अगले वर्ष जनवरी में 90 निकायों का कार्यकाल पूरा हो जाएगा। जबकि 100 से ज्यादा निकायों में प्रशासक लगाए जा चुके हैं। कई नए निकाय बनाए गए हैं, जहां पहली बार चुनाव होने हैं। प्रदेश के 140 नगरीय निकायों का बोर्ड दिसम्बर और जनवरी में खत्म होगा। ऐसे में सरकार ने नवंबर में सभी निकायों में चुनाव कराने की तैयारी कर ली है।
पंचायत, समिति व परिषद का पुनर्गठन 25 अप्रेल तक
राजस्थान में पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव से पहले ग्राम पंचायत, पंचायत समिति तथा जिला परिषद का पुनर्गठन होगा। इसमें आपत्तियां समेत अन्य की तिथि बढ़ाई गई है। पहले यह तिथि 18 फरवरी थी। जिसे अब बढ़ाकर 25 अप्रेल कर दिया गया है। इसके बाद सरकार की ओर से पंचायतराज के चुनाव कराए जाएंगे।
यह भी पढ़े: Gujarat Nikay Chunav: गुजरात में भाजपा की प्रचंड जीत, कांग्रेस का सूपड़ा साफ, जानें अन्य दलों की स्थिति