Galentines Day: वैसे तो फरवरी प्यार का महीना है, जिसमे 7 से लेकर 14 फरवरी तक कपल्स एक दूसरे के साथ टाइम स्पेंड करते है। मगर इसी हफ्ते में एक दिन ऐसा भी होता है जिसमे लड़कियां अपनी सहेलियों के साथ एन्जॉय करती है। यही होता है गैलेंटाइन डे।
बता दें की 13 फरवरी को मनाया जाने वाला ‘गैलेंटाइन्स डे वो खास मौका होता है जब महिलाएं अपनी सबसे प्यारी, सबसे सच्ची और सबसे मजेदार दोस्तों के साथ जश्न मानती है। लेकिन इस दिन की शुरुवात कैसे हुई ? इस आईडिया की शुरुवात एक सुपरहिट अमेरिकन टीवी शो ‘Parks and Recreation’ की लीड कैरेक्टर लेस्ली नोप के दिमाग से हुई थी। जब 2010 में वो अपनी सहेलियों के साथ ब्रंच कर रही थी। उस समय उन्होंने ऐसे ही उस ब्रंच को ‘गैलेंटाइन्स डे’ का नाम दे दिया था, मगर ये नाम एक दिन एक फैशन में बदल जायेगा यह किसे पता था।
Table of Contents
Galentines Day: क्यों मानते है यह दिन ?
जैसे वैलेंटाइन डे पर एक दूसरे से प्यार करने वाले कपल्स, एक दूसरे को तोहफे देते है,साथ में वक़्त बिताते है, उसी तरह दोस्त भी एक दूसरे को वक़्त देते है, क्योकि एक वही तो होते है जो आपके दिल की बात को बीना कहे समझते है, साथ में मस्तियाँ करते है और आपके खराब मूड को फिर से अच्छा करते है। इस लिए यह एक दिन दोस्तों के नाम। खास बात ये है की यह दिन सिंगल हो या रिलेशनशिप में,हर कोई मन सकता है।
Galentines Day: कैसे मनाये गैलेंटाइन्स डे ?
ब्रंच पार्टी: अपनी गर्ल गैंग के साथ किसी अचे से कैफ़े या रेस्टोरेंट में जाकर अपनी पसंद का खाना खाये।
मूवी टाइम: कोई भी मूवी जो अप्प सबकी पसंदीदा हो या जिसको देख के आपको मज़ा आता हो वो पॉपकॉर्न के साथ एन्जॉय करें
कुकिंग विथ गर्ल्स: अपने हॉस्टल के दिनों को याद करते हुए उसी स्टाइल में अपनी दोस्तों के साथ कुछ बनाइये