Wednesday, March 12, 2025

DELED Exam: महाकुंभ में भारी भीड़ के चलते स्टूडेंट्स के लिए राहत की खबर, टल गई ये बड़ी परीक्षा

DELED Exam: माघी पूर्णिमा के दिन प्रयागराज की सड़कों पर लोगों का सैलाब नजर आया। दिनभर में 2 करोड़ से ज़्यादा श्रृद्धालुओ ने संगम में डुबकी लगाई। ऐसे में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने लगातार निगरानी बना कर रखी। वही इतनी भीड़ के चलते प्रयागराज में रहने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है, खास तोर पर स्टूडेंट्स को।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

DELED Exam: परीक्षा टालने के आदेश हुए जारी

प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते परीक्षाएं देने वाले बच्चों पर असर पड़ सकता है। इन्ही सब को देखते हुए परीक्षा नियामक प्राधिकारी के सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने डीएलएड परीक्षाएं टालने के आदेश जारी किये है। जिसके बाद इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों ने राहत की सांस ली है।

15 फरवारी तक स्कूल बंद

DELED Exam: वहीँ प्रशासन ने शहर में भरी भीड़ के चलते 15 फरवरी तक कक्षा 8 तक के सभी स्कूल बंद रखने का आदेश दिया है। मगर बच्चो की पढाई का नुकसान न हो इसके लिए ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी। इन्ही सब के बिच ICSE और CISE की बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं, ऐसे में अगर भीड़ के चलते कोई स्टूडेंट एग्जाम सेंटर नहीं पहुंच पता है तो उसे बोर्ड के लिए नई तारीख दी जाएगी।

DELED Exam: महाकुंभ में अब तक 48 करोड़ भक्त कर चुके स्नान

बता दें की महाकुंभ 2025 के 32वें दिन भी भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रहि है, अब तक 48.29 करोड़ से ज्यादा भक्त महाकुंभ में स्नान कर चुके हैं,और ऐसी उम्मीद है की शिवरात्रि तक 55 करोड़ श्रद्धालु यहाँ स्नान कर चुके होंगे। ऐसे में स्नान के बाद घर लौट रहे श्रद्धालुओं को परेशानी न हो इसके लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने स्पेशल ट्रेनों के संचालन को बढ़ाने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़े: नहीं जा पाए महाकुंभ, घर बैठे मिलेगा संगम का जल ऑनलाइन

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article