Tuesday, March 11, 2025

Rising Rajasthan: सीएम भजनलाल बोले, निवेशकों से संवाद कर उनकी समस्याओं का समाधान किया जाए

Rising Rajasthan: राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश को 350 बिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य के साथ राज्य सरकार ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट’ के तहत हुए एमओयू को हर हाल में धरातल पर लागू करने के लिए कार्य कर रही है। शर्मा ने बुधवार को मुख्यमंत्री निवास पर राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के तहत हुए एमओयू के क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुए यह बात कही। उन्होंने निर्देश दिए कि एमओयू के क्रियान्वयन के लिए त्रैमासिक लक्ष्य निर्धारित करते हुए एमओयू को धरातल पर उतारा जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि निवेशकों से सीधा संवाद स्थापित रखा जाए, ताकि उनकी समस्याओं का समाधान किया जा सके।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

भूमि आवंटन प्रकरणों की मॉनिटरिंग की जाए

सीएम भजनलाल ने निर्देश दिए कि भू-आवंटन से संबंधित शेष एमओयू प्रकरणों को प्राथमिकता से निस्तारित करें। उन्होंने भूमि आवंटन से संबंधित प्रकरणों की साप्ताहिक रूप से समीक्षा करने के निर्देश देते हुए कहा कि भूमि आवंटन से जुड़ी रियायतों का भी सरलीकरण किया जाए। साथ ही उन्होंने आवंटित भूमि श्रेणी के एमओयू की समीक्षा करते हुए कहा कि इस संबंध में जरूरी अन्य स्वीकृतियों का जल्द निस्तारण किया जाए, ताकि इन एमओयू के क्रियान्वयन में तेजी आ सके।

1.66 लाख करोड़ से अधिक के हुए एमओयू

बता दें कि राजस्थान में 1 लाख 66 हजार करोड़ रुपये से अधिक के एमओयू का क्रियान्वयन धरातल पर शुरू हो चुका है, जिसमें ऊर्जा, खनन, नगरीय विकास, उद्योग एवं कृषि क्षेत्र के निवेश शामिल हैं। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की पहल पर ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट’ के दौरान हुए एमओयू की समीक्षा के लिए त्रि-स्तरीय व्यवस्था की गई है। एक हजार करोड़ से अधिक राशि वाले एमओयू की समीक्षा प्रतिमाह मुख्यमंत्री स्वयं नियमित रूप से कर रहे हैं।

यह भी पढ़े: Rajasthan News: किरोड़ी मीणा ने दिया पार्टी के नोटिस का जवाब, कहा- ‘मुझसे गलती हो गई’

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article