Wednesday, February 5, 2025

Bhajanlal Cabinet Meeting: राजस्थान कैबिनेट बैठक में टेक्सटाइल और अपैरल पॉलिसी मंजूर; इन प्रस्तावों पर भी लगी मुहर

Bhajanlal Cabinet Meeting:  राजस्थान की भजनलाल सरकार कैबिनेट की  मंगलवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में बैठक हुई। इस बैठक में कई प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई। इसके अलावा राजस्थान यूथ पॉलिसी पर भी चर्चा की गई। लॉजिस्टिक हब बनाने भी बातचीत हुई है। विधानसभा बजट सत्र को लेकर भी सभी मंत्रियों को निर्देश दिए गए। कैबिनेट बैठक के बाद मंत्री जोगाराम पटेल और कन्हैया लाल चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कैबिनेट बैठक में लिए गए निर्णय के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Bhajanlal Cabinet Meeting: कुलगुरु और प्रतिकुलपति पदनाम पर निर्णय

संसदीय मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि अधीनयमों में संशोधन कर कुलपति पदनाम को कुलगुरु और प्रतिकुलपति पदनाम को भी प्रति कुलगुरु के रूप में प्रतिस्थापित किए जाने का  निर्णय कैबिनेट बैठक में लिया गया है। अधिनियमों के अंग्रेजी पाठ में प्रयुक्त पदनाम वाइस-चांसलर और प्रो वाइस-चांसलर को वैसे ही रखा जाएगा।

लाया जाएगा दि राजस्थान लैण्ड रेवेन्यू बिल-2025

मंत्री ने बताया कि रीको को हस्तान्तरित औद्योगिक क्षेत्रों के भू-रूपान्तरण और अन्य समस्याओं के समाधान के लिए दि राजस्थान लैण्ड रेवेन्यू (अमेण्डमेंट वैलिडेशन) बिल-2025 लाया जाएगा। इसके प्रारूप का कैबिनेट ने मंजूरी दी।

टैक्सटाइल एण्ड अपैरल पॉलिसी-2025 को मंजूरी

उन्होंने बताया कि सरकार वस्त्र व परिधान के क्षेत्र में ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने के लिए कैबिनेट बैठक में राजस्थान टैक्सटाइल एण्ड अपैरल पॉलिसी-2025 को मंजूरी दी गई है। यह टैक्सटाइल एण्ड अपैरल क्षेत्र के सतत् व समग्र विकास के साथ-साथ इस क्षेत्र में रोजगार सृजन, कौशल विकास, नवाचार, उत्पादकता और निर्यात को बढ़ावा देगी।

बैठक में इन पर लगी मुहर

लॉजिस्ट्क और राजस्थान युवा नीति पर भी कैबिनेट मुहर।

राजस्थान डेटा पॉलिसी को लागू किया गया।

यूनिवर्सिटी में चांसलर होंगे कुलगुरु और वाइस चांसलर होंगे प्रति कुलगुरु।

भूमि रूपांतरण और बिजली शुल्क में पूरी छूट मिलेगी।

राजस्थान टेक्सटाइल पॉलिसी को कैबिनेट में मिली मंज़ूरी।

100 करोड़ का पहले 3 डेटा सेंटर को अतिरिक्त छूट दी जाएगी।

100 करोड रुपए से ज्यादा निवेश करने वाले पहले तीन डाटा सेंटर को स्टांप ड्यूटी।

ग्रीन रिवॉल्यूशन के रूप में इन डाटा सेंटर को मजबूती मिलेगी।

यह भी पढ़े : Presidential Address: लोकसभा में PM मोदी ने कांग्रेस को खूब धोया, पूछा- किस दलित परिवार के एक साथ 3 सांसद हुए?

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article