Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र के बीच प्रदेश की भजनलाल सरकार की महत्वपूर्ण कैबिनेट की बैठक आज मंगलवार शाम को 4 बजे होगी। मुख्यमंत्री कार्यालय में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में होने वाली इस कैबिनेट की बैठक में कई प्रस्तावों को मंजूरी मिलने की संभावना है।
इसके साथ ही कैबिनेट से पहले दोपहर 12 बजे राजस्थान सरपंच संघ की ओर से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का स्वागत अभिनंदन किया जाएगा। कैबिनेट बैठक को लेकर अभी तक आधिकारिक रूप से कोई एजेंडा जारी नहीं किया गया है, लेकिन विधानसभा सत्र के बीच हो रही इस कैबिनेट की बैठक को खास महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
Table of Contents
Rajasthan News: इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
सरकार इस कैबिनेट बैठक के जरिए विधानसभा क्षेत्र में रखे जाने वाले बिलों को अनुमोदित करेगी। कई विभागों के प्रस्ताव को इस कैबिनेट में मंजूरी मिलने की संभावना है। बैठक में धर्मांतरण रोकथाम के विधेयक के प्रारूप का अनुमोदन संभव है। इसके साथ सहकारिता सोसाइटियों को लेकर नए प्रावधान, टाउनशिप पॉलिसी व युवा नीति सेवा नियम में संशोधन से जुड़े मुद्दे हो सकते हैं। इसके साथ ही इसी क्षेत्र में पेश होने वाले बजट को लेकर भी इस बैठक में अहम चर्चा हो सकती है। खासतौर से पिछले दिनों बजट सुझाव बैठक के दौरान आए सुझाव पर भी बैठक में चर्चा करके बजट में शामिल किया जा सकता है।
प्रशासक नियुक्ति के लिए सरपंच जाताएंगे आभार
कैबिनेट से पहले दोपहर 12 बजे राजस्थान सरपंच संघ की ओर से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का स्वागत अभिनंदन किया जाएगा। राजस्थान सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर गढ़वाल ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा हाल ही में जिन सरपंचों का कार्यकाल खत्म हो गया था, उन्हें प्रशासक नियुक्त करने के आदेश जारी किए गए हैं। उसके बाद राज्य के सरपंचों व वार्ड पंचों में खुशी की लहर है। इसी के तहत राजस्थान के नव नियुक्त प्रशासकों (निवर्तमान सरपंचों) ने जयपुर में पंचायतीराज सशक्तिकरण एवं अभिनंदन व स्वागत समारोह आयोजित किया जा रहा है।
यह भी पढ़े : Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली चुनाव से पहले AAP को जोर का झटका, 8 विधायक BJP में शामिल; पढ़ें पूरी रिपोर्ट