Tuesday, February 4, 2025

Delhi Election 2025: दिल्‍ली चुनाव से ठीक पहले स्‍वाति ने फोड़े ‘लेटर बम’, बड़ा खुलासा कर AAP की मुसीबतें बढ़ाईं; जानें कैसे?

Delhi Election 2025: दिल्‍ली विधानसभा चुनाव को अब समीप हैं। 5 फरवरी को दिल्‍ली की 70 सीटों के लिए वोटिंग होने वाली है। इससे ठीक तीन दिन पहले शनिवार को आम आदमी पार्टी की राज्‍यसभा सांसद स्‍वाति मालीवाल ने बड़ा लेटर बम फोड़ कर आम आदमी पार्टी (AAP) की मुसीबतें बढ़ा दी हैं । सोशल मीडिया पर लगातार दो पोस्‍ट शेयर कर स्‍वाति मालीवाल ने दिल्‍ली की मुख्‍यमंत्री आतिशी और उनके माता-पिता को लेकर बड़ा खुलासा किया है।  

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

पूछा, अफजल से माता-पिता का संबंध क्या?

दिल्‍ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले स्‍वाति मालीवाल ने आतंकी अफजल गुरु से जुड़ा बड़ा खुलासा करते हुए मुख्यमंत्री आतिशी और उनके माता-पिता को घेरा है। स्‍वाति मालीवाल ने मुख्यमंत्री आतिशी के माता-पिता को आतंवाद प्रेमी बताया है और अफजल गुरु के लिए राष्‍ट्रपति को लिखा गया लेटर शेयर करते हुए आतिशी से सीधे सवाल किया है। चुनाव से ठीक पहले स्‍वाती मालीवाल ने ये मुद्दा उठाकर आम आदमी पार्टी के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी कर दी है।

Delhi Election 2025: आतिशी की मां के लेटर में क्या?

स्‍वाती ने अपनी पोस्‍ट में मुख्यमंत्री आतिशी की मांग तृत्‍पा वाही द्वारा राष्‍ट्रपति को लिखे गए लेटर को शेयर किया है। ये लेटर आतिशी की मां ने तत्‍कालीन राष्‍ट्रपति को आतंकी अफजल गुरु को फांसी को रोकने के लिए लिखा था। सीएम आतिशी से स्‍वाति मालीवाल ने पूछा ये सवाल इस लेटर को सार्वजनिक करते हुए स्‍वाती मालीवाल ने सीएम आतिशी को कटघरे में खड़ा करते हुए सवाल किया है। इस लेटर को शेयर करते हुए स्वाति ने सीएम आतिशी से पूछा कि आप देश के साथ हैं या अफजल गुरु के साथ? अपना स्टैंड साफ करें।

आतिशी की मां के लिखे लेटर में क्‍या?

मालीवाल ने सोशल मीडिया एक्‍स प्‍लेटफार्म पर लगातार दो पोस्‍ट शेयर की। इसमें पहली आतिशी की मां तृप्‍ता वाही का लिखा लेटर था जिसमें, तृप्ता वाही ने मांग की थी कि संसद हमले के पीछे के मास्टरमाइंड अफ़ज़ल गुरु की फांसी रोकी जाए। उन्होंने अफ़ज़ल गुरु को निर्दोष साबित करने की भी कोशिश की गई। वहीं दूसरी पोस्‍ट में आतिशी के माता-पिता के दूसरे लेटर का किया।

जो संसद हमले के एक अन्य संदिग्ध सैयद अब्दुल रहमान गिलानी के बचाव में आतिशी के माता-पिता द्वारा लिखा गया था। गिलानी भी संसद पर हुए हमले गा आरोपी था। गिलानी ने 2016 में अफजल गुरु की याद में कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में एक कार्यक्रम आयोजित किया था, जिसमें भारत के खिलाफ नारे लगाए गए थे और कथित तौर पर आतिशी के माता-पिता भी मौजूद थे।

यह भी पढ़े : हार्ट अटैक आने पर पानी पिलाना फायदेमंद या नुकसानदायक

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article