JLF in Jaipur: राजस्थान की राजधानी में आयोजित जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में दूसरे दिन शुक्रवर को बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर ने अपनी पुस्तक ‘तेरी दीवानी-शब्दों के पार’ पर चर्चा करते हुए भारत और भारतीय कलाकारों की बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज जो भी बड़े-बड़े देश है, वो अमीर दिख रहे हैं और खुद को डेवलप कंट्री कहते हैं।
वह सभी भिखारी थे। वो सब भारत को लूटकर ले गए। भारत को लुटवाया भी भारतीयों ने। अब भारत कुछ वर्षों से संभल रहा है। ऐसा संभल रहा है कि विश्व भारत की ओर लौट रहा है। जो देश आपस में लड़ रहे हैं और दिवालिया घोषित हो रहे हैं, वो सभी भारत की ओर देखते हैं। यह सोचते हैं कि भारत बचा लेगा।
Table of Contents
JLF in Jaipur: देश को बदनाम करने वालों को सुनाई खरी-खोटी
कैलाश खेर ने देश को बदनाम करने वालों को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि भारत के कुछ भारतीय अभी भी इतने मलीन (खराब) हैं कि वेस्टेड इंटरेस्ट (फिजूल) के चक्कर में बड़े काम बिगाड़ रहे हैं। समझ नहीं आता कि वह भारत की बड़ी छवि क्यों बिगाड़ रहे हैं। साथ ही भारतीय कलाकारों को लेकर कहा कि उन्हें वह सम्मान नहीं मिलता, जो विदेशों के घरों में मिलता है। जितने भी म्यूजिक चैनल चल रहे हैं, वो सभी फिल्मी म्यूजिक चैनल है। सिंगिंग रियलिटी शो हो रहे हैं, वो सभी फिल्मी सिंगिंग रियलिटी शो है। जबकि असली म्यूजिक फोक म्यूजिक है।
पायलट बोले, कुंभ पर नहीं होनी चाहिए राजनीति
इधर, जेएलएफ में हिस्सा लेने के लिए पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट होटल क्लार्क आमेर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने महाकुंभ के नाम पर हो रही राजनीति को लेकर नाराजगी जाहिर की। वहीं, केंद्र सरकार से बजट में राजस्थान को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की। सचिन पायलट ने कहा कि जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में सभी खुले मन से बात करते हैं। अलग-अलग विषयों पर विचारों का आदान-प्रदान होता है। इस दौरान महाकुंभ में हिस्सा लेने के लिए प्रयागराज जाने के सवाल पर जवाब देते हुए सचिन पायलट ने कहा कि हर व्यक्ति की अपनी निजी आस्था है। उसका दिखावा या उस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।
यह भी पढ़े: Budget 2025: कल बजट पेश होने से पहले जाने निर्मला सीतारमण का पूरा शेड्यूल