Israel–Hamas: हमास ने 4 महिला सैनिकों को किया रिहा हमास और इजरायल के बीच डेढ़ सालों से चल रहे युद्ध के बीच सीजफायर का ऐलान हो गया है। इसके लेकर हमास ने दूसरी बार 4 महिला बंधक सैनिकों को छोड़ा है। वहीं इजरायल ने 200 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया है। जानकारी के अनुसार चारों सैनिकों के रिहाई के पहले गाजा के फिलिस्तीन चौक पर हमास के बंदूकधारियों की बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई।
Table of Contents
Israel–Hamas: हमास ने तीन महिलाओं को किया था रिहा
उसके बाद हमास के गाड़ियों में से चारों महिला सैनिक को निकालकर मंच पर लाया गया। जिसके बाद उन्होंने स्माईल करते हुए भीड़ की ओर हाथ हिलाया फिर वे रेड क्रॉस की गाड़ियों में बैठ गईं। जैसे ही चारों सैनिकों को गाजा के रेड क्रॉस को सौंपा गया, तेल अवीव में खुशी की लहर दौड़ गई। बता दें कि 6 दिन पहले हमास और इजरायल के समझौते के तहत हमास ने 3 महिला बंधकों को रिहा किया गया था, जिसके बदले इजरायल ने 90 कैदियों को छोड़ा था।
60 दिनों के अंदर बुलानी होगी सेना
बता दें कि सीज फायर की शर्तों के तहत 60 दिनों के अंदर इजरायल को लेबनान से अपनी सेना वापस बुलानी होगी। लेबनान के साउथ में हिजबुल्लाह के लड़ाके नहीं बल्कि लेबनानी सेना को तैनात किया जाएगा। जिससे हिजबुल्लाह अपनी सेना का पुननिर्माण न कर सकें। वहीं इन सबके बीच हमास ने शर्त रखते हुए कहा है कि 100 इजरायली बंधंको के बदले में उसे अपने 1 हजार सिनवार वापस चाहिए।
दक्षिणपंथी राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इतामार बेन गवीर ने कहा है कि इजराइल बंधकों को रिहा कराने के लिए हरसंभव प्रयास करे, लेकिन इजराइली लोगों की हत्या करने वालों की रिहाई मंजूर नहीं है। बता दें कि सीजफायर को ऐलान होने से पहले इजरायल ने हिजबुल्ला पर 2 मिनट में 20 से ज्यादा हमले किये थे जिसमें 42 लोगों की मौत हो गई थी।